LG Electronics Share Price: निवेशकों से ताबड़तोड़ रिस्पांस मिलने के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के शेयर मंगलवार (14 अक्टूबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि, लिस्टिंग से पहले ही ब्रोकरेज हॉउस एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा के अपसाइड का अनुमान जताया है।
मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 58 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। यह प्रीमियमाइजेशन, लोकलाइजेशन, एक्सपोर्ट पर फोकस और बी2बी सेगमेंट (बिजनेस-टू-बिजनेस) के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित हैं।
ब्रोकरेज के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है। कंपनी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रमुख श्रेणियों में मजबूत हिस्सेदारी और इनोवेशन के साथ घरेलू निर्माण पर बढ़ते फोकस के चलते भविष्य की संभावनाएं अच्छी नजर आती हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू की है और खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 35 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG) पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत कर रहे हैं। कंपनी ने कई मोर्चों पर मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल की है। इसमें प्रीमियम पोजिशनिंग के साथ मजबूत ब्रांड वैल्यू, स्थापित वितरण नेटवर्क और भारत में स्थित कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स शामिल हैं, जो कंपनी को सशक्त बैकवर्ड इंटीग्रेशन की क्षमता प्रदान करती हैं। इसके अलावा, एलजी की शेयर-ऑफ-वॉइस प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक है। यह शार्ट टर्म में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की अच्छी संभावनाएं दर्शाता है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1725 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर प्राइस बैंड से 51 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रमुख श्रेणियों में स्पष्ट रूप से बाजार की अग्रणी कंपनी है। यह रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों में दबदबे वाली हिस्सेदारी रखती है। एक मजबूत ब्रांड, मॉडर्न इनोवेशन, विश्वस्तरीय निर्माण क्षमता और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन व सर्विस नेटवर्क के बल पर कंपनी भारत के विशाल लेकिन अभी भी कम पैठ वाले 6.2 लाख करोड़ रुपये के बाजार को वित्त वर्ष 2028-29 तक प्रभावी रूप से कब्जाने की स्थिति में है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)