प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
कृषि उत्पादों के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी हाल्डर वेंचर लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। यह जानकारी 23 जुलाई 2025 को BSE पर फाइल किए गए एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सामने आई है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 2:1 का अनुपात तय किया है, यानी हर एक मौजूदा शेयर के बदले शेयरधारकों को दो नए शेयर मिलेंगे।
हाल्डर वेंचर लिमिटेड की जिसकी मार्केट कैप 2 अगस्त 2025 को BSE पर 325.57 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस बोनस इश्यू को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलट के जरिए रखा है। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि नए बोनस शेयर पूरी तरह से चुकता होंगे और इनका मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर होगा। ये नए शेयर मौजूदा शेयरों के समान सभी अधिकारों के साथ आएंगे और इनका दर्जा भी वही होगा।
कंपनी ने बोनस शेयर के लिए पात्रता तय करने की रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2025 रखी है। यानी जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलने का हक होगा। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में साफ किया कि यह रिकॉर्ड डेट सोमवार, 1 सितंबर 2025 को होगी।
हाल्डर वेंचर के शेयर की कीमत की बात करें तो 1 अगस्त 2025 को यह BSE पर 785.25 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 0.03 फीसदी कम था। शेयर की कीमत का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 958 रुपये और न्यूनतम 470 रुपये रहा है। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। हालांकि, अगर लंबे समय के प्रदर्शन को देखें तो शेयर ने एक महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 34 फीसदी और छह महीने में 17 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। लेकिन पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 2 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।
वहीं, लंबी अवधि में हाल्डर वेंचर का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले दो साल में शेयर ने 197 फीसदी, तीन साल में 134 फीसदी और पांच साल में 1969 फीसदी की जबरदस्त उछाल दर्ज की है। यह कंपनी के मजबूत कारोबारी आधार और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।