IDBI Bank Q4FY25 Results
IDBI Bank Q4 Result/Dividend: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक IDBI Bank ने सोमवार को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक ने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 21 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक का चौथी तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बैंक के ब्याज से इनकम (NII) करीब 11 फीसदी घटी है। नतीजों के बाद IDBI Bank Share में तेजी देखने को मिली। कारोबार के आखिर में बैंक स्टॉक 2.7 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ।
IDBI बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2.10 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 21 फीसदी की इनकम डिविडेंड से होगी। शेयरधारकों की सालाना आमसभा (AGM) में मंजूरी के बाद डिविडेंड के भुगतान का ऐलान होगा।
Also Read: RIL Share पर ब्रोकरेज बुलिश, Q4 के बाद दी BUY की सलाह; कहा-₹1700 तक जाएगा भाव
IDBI Bank का मार्च 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट 26 फीसदी उछलकर 2,051.2 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 1,628 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) 10.8 फीसदी घटकर 3,290.3 करोड़ रुपये रह गया। जोकि मार्च 2024 तिमाही में 3,688 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 2.98 फीसदी रह गया। जोकि दिसंबर 2024 तिमाही में 3.57 फीसदी था। जबकि नेट NPA घटकर 0.15 फीसदी पर आ गया, तीसरी तिमाही (Q3FY25) में यह 0.18 फीसदी था।
Also Read: Tata की दिग्गज कंपनी देगी डिविडेंड का तोहफा! बोर्ड बैठक में होगा फैसला
IDBI Bank के नतीजों के बाद शेयर में हलचल देखने को मिली। सोमवार को सेशन में स्टॉक ने 83.95 का इंट्राडे हाई और 80.14 लो देखने को मिला। कारोबार के आखिर में बैंक शेयर 2.70 फीसदी उछलकर 82.63 पर सेटल हुआ। इससे पहले, पिछले ट्रेडिंग सेशन (25 अप्रैल) को शेयर 80.46 पर बंद हुआ था।
लंबी अवधि में इस प्राइवेट बैंक स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में स्टॉक ने 291 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। जबकि स्टॉक बीते 2 साल में 51 और 3 साल में 78 फीसदी उछला है। BSE पर बैंक शेयर का 52 हफ्ते का हाई 107.98 और लो 65.89 है।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)