facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

3-6 महीने में ये Defence PSU Stock कराएगा अच्छी कमाई! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 2 साल में दिया 250% रिटर्न

Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस PSU की ऑर्डर बुक ₹71,650 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सरकार के स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्शन को कंपनी को फायदा मिल रहा है।

Last Updated- May 27, 2025 | 5:14 PM IST
Defence Stocks
Defence PSU Stock: BEL ने बीते 2 साल में करीब 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Defence PSU Stock to Buy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डिफेंस सेक्टर में तगड़ा मूवमेंट देखने को मिल रहा है। सरकारी और प्राइवेट डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में Defence Stocks को लेकर बनते सेंटीमेंट में नवरत्न डिफेंस कंपनी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) मीडियम टर्म के लिए ब्रोकरेज फर्म ए​​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) की रडार पर आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ऑर्डर बुक और सरकार के रक्षा क्षेत्र पर बढ़ते फोकस के चलते Defence PSU Stock BEL में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

BEL: ₹425 के लिए खरीदें

ए​​क्सिस सिक्युरिटीज ने BEL के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 425 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। मंगलवार को शेयर 385 पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है।

BEL के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 2 साल में यह करीब 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। वहीं, 3 साल में स्टॉक का रिटर्न 400 फीसदी और 5 साल में 1636 फीसदी रहा है। बाजार में करेक्शन और उतार-चढ़ाव के बावजूद बीते एक महीने में इस डिफेंस शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया ह​ै।

BEL: शेयर में क्यों दिखेगी तेजी?

एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि मजबूत ऑर्डर बुक और स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर सरकार के बढ़ते फोकस को देखते हुए यह शेयर निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

BEL के पास 31 मार्च, 2025 तक 71,650 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू का तीन गुना है। यह अगले कुछ सालों में कंपनी के रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ का संकेत देता है। कंपनी मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2026 में 15% रेवेन्यू ग्रोथ और 27% एबिटा (EBITDA) मार्जिन की उम्मीद है। साथ ही, सरकार की ओर से हाल ही में ऐलान किए गए 40,000 करोड़ रुपये की इमरजेंसी खरीद (EP) से बीईएल (BEL) को कई ऑर्डर मिलने की संभावना है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा दे रही है, जिसका फायदा BEL को मिलेगा। घरेलू खरीद की हिस्सेदारी 2019 में 55% से बढ़कर 75% हो गई है। कंपनी को प्रोजेक्ट कुश (Project Kusha) से भी बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो S400 एयर डिफेंस सिस्टम का स्वदेशी ऑप्शन है।

एनॉलिस्ट का मानना है कि BEL अगले पांच वर्षों में सालाना 15% की दर से बढ़ सकती है। वित्त वर्ष 25-27E (FY25-27E) के दौरान कंपनी का रेवेन्यू/एबिटा (EBITDA)/एपीएटी (APAT) सीएजीआर (CAGR) क्रमशः 15%/28%/34% रहने का अनुमान है। फिलहाल, शेयर का FY26E/FY27E ईपीएस (EPS) के 49x और 43x पर ट्रेड कर रहा है।

BEL: क्या बनाती है ये Navratna DPSU

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), एक नवरत्न डिपीएसयू (DPSU) है। इसकी स्थापना 1954 में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत, रक्षा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई थी।

भारत सरकार बीईएल (BEL) की सबसे बड़ी शेयरधारक है, जिसकी फिलहाल 51.14% हिस्सेदारी है। यह भारतीय सशस्त्र बलों को रडार, संचार और इलेक्ट्रॉनिक वार उपकरणों का प्रमुख सप्लायर है। कंपनी की पूरे भारत में नौ मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और दो रिसर्च सेंटर हैं। बेंगलुरु और गाजियाबाद इकाइयां BEL की दो प्रमुख यूनिट हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published - May 27, 2025 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट