शेयर बाजार

Corporate Actions: शेयर बाजार में अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट की बहार, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

30 जून से 4 जुलाई 2025 तक कई कंपनियां डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू की घोषणाएं करके निवेशकों को बड़ा फायदा उठाने का मौका देने जा रही हैं।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- June 28, 2025 | 2:21 PM IST

Corporate Actions Next Week: अगले हफ्ते यानी 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच शेयर बाजार में हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि कई नामी कंपनियां अपने निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करने जा रही हैं। इस दौरान कई फर्में फाइनल डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसी प्रमुख कॉरपोरेट एक्शन्स की घोषणा करेंगी, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इन घोषणाओं से संबंधित कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेशक इन लाभों का फायदा उठाने के लिए सक्रिय रूप से खरीदारी कर सकते हैं।

जिन कंपनियों ने डिविडेंड देने की योजना बनाई है, उनमें इंडियन होटल्स, डालमिया भारत शुगर, सेरा सैनिटरीवेयर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज शामिल हैं। साथ ही पारस डिफेंस का स्टॉक स्प्लिट और कंटेनर कॉरपोरेशन का बोनस इश्यू भी निवेशकों के लिए अहम रहेगा। इन घोषणाओं से पहले निवेशकों को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे सही समय पर निवेश कर सकें और योग्य लाभ प्राप्त कर सकें। यह हफ्ता उन निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो लॉन्ग टर्म होल्डिंग के साथ शॉर्ट टर्म रिटर्न की भी रणनीति बनाते हैं।

30 जून, सोमवार को कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने के लिए पात्रता तय करेंगी। CFF फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड 0.5 रुपये, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.5 रुपये, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड 2.25 रुपये और सागरसॉफ्ट (इंडिया) लिमिटेड 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देंगी। इसके अलावा, MIRC इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने उसी दिन रिकॉर्ड डेट के साथ राइट्स इश्यू की घोषणा की है। यह इश्यू 14 जुलाई से 21 जुलाई तक खुलेगा, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 49.49 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। हर 14 शेयरों पर 3 शेयरों का राइट्स एंटाइटलमेंट होगा।

Also Read: Market This Week: ईरान-इजरायल सीजफायर से बाजार में कमाई का ‘धमाका’, ₹11 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत

1 जुलाई से 4 जुलाई तक कई बड़ी घोषणाएं

1 जुलाई, मंगलवार को सेरा सैनिटरीवेयर लिमिटेड 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जबकि JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 0.8 रुपये और पॉलीकेम लिमिटेड 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करेंगी। 2 जुलाई, बुधवार को भारत सीट्स लिमिटेड 1.1 रुपये और सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड 2.4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देंगी। 3 जुलाई, गुरुवार को NDR ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड 2.75 रुपये और वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करेंगी।

4 जुलाई, शुक्रवार को सबसे ज्यादा कॉरपोरेट एक्शन्स होंगी। इस दिन एक्सिस बैंक, भारत फोर्ज, बायोकॉन, कंट्रोल प्रिंट, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां फाइनल डिविडेंड देंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा 25.3 रुपये और टेक महिंद्रा 30 रुपये प्रति शेयर के साथ सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियां हैं। अन्य कंपनियों में भारत फोर्ज 6 रुपये, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 18 रुपये, ग्लोस्टर लिमिटेड 20 रुपये, नेस्ले इंडिया 10 रुपये और SKP इंडिया 14.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी।

इसी दिन पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करेगी, जिसमें 10 रुपये का फेस वैल्यू घटाकर 5 रुपये किया जाएगा। यह स्प्लिट 1:2 के अनुपात में होगा। इसके अलावा, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। T T लिमिटेड ने भी 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के साथ राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जो 17 जुलाई से 31 जुलाई तक खुलेगा। इस इश्यू में 12 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4:27 के अनुपात में 399.97 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि डिविडेंड या अन्य लाभ के लिए पात्र होने के लिए उन्हें एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे, जो आमतौर पर रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले होती है।

First Published : June 28, 2025 | 2:21 PM IST