facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bonus Share: 1 के बदले मिलेंगे 4 बोनस शेयर, 28 फरवरी है रिकॉर्ड डेट, देखें डिटेल्स

Bonus Share: यह पहली बार है जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 13.24% की तेजी दर्ज की है।

Last Updated- February 23, 2025 | 2:37 PM IST
Bonus shares
Representative Image

जिंदल ग्रुप की कंपनी Jindal Worldwide अगले हफ्ते बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेगी। यह पहली बार है जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 13.24% की तेजी दर्ज की है।

अगर लंबे समय के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले पांच सालों में इस स्टॉक ने 494% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान, सेंसेक्स में सिर्फ 82.93% की बढ़त देखने को मिली, यानी Jindal Worldwide ने बाजार को भी पीछे छोड़ दिया।

पिछले कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी का मार्केट कैप ₹7,152.56 करोड़ था। निवेशक इस बोनस इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और स्टॉक पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Market Cap: शेयर बाजार में उथल-पुथल! टॉप 10 में से 8 कंपनियों को भारी नुकसान

Jindal Worldwide का बोनस शेयर ऑफर: 1 शेयर पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर

Jindal Worldwide ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने 4:1 अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 1 शेयर होगा, उन्हें 4 बोनस शेयर मिलेंगे। यह बोनस कंपनी के फ्री रिजर्व्स और सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से दिया जाएगा। बोनस का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे।

Jindal Worldwide के शेयर का ताजा हाल

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (JINDWORLD) के शेयरों में 21 फरवरी को हल्की गिरावट दर्ज की गई। स्टॉक ₹356.70 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर ₹357.20 से ₹0.50 (-0.14%) कम है। दिनभर के कारोबार में शेयर का सबसे ऊंचा स्तर 384.65 रुपये और सबसे निचला स्तर 348.70 रुपये रहा।

जिंदल वर्ल्डवाइड का रिकॉर्ड डेट तय

जिंदल वर्ल्डवाइड ने अपना रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी तय किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।

शेयर का प्रदर्शन

पिछले 3 महीनों में शेयर 13.24% चढ़ा
पिछले 2 हफ्तों में शेयर 10.15% गिरा
इस साल अब तक (YTD) शेयर 15.63% कमजोर
6 महीनों में 4.28% की गिरावट
पिछले 3 साल में 25.93% की बढ़त
10 साल में शेयर ने 3297.14% का रिटर्न दिया, यानी निवेशकों की पूंजी कई गुना बढ़ी

यह भी पढ़ें: Stock Split: 28 फरवरी को होगा बड़ा स्टॉक स्प्लिट! इन 2 कंपनियों के 1 शेयर बन जाएंगे 10 – जानिए डिटेल्स

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड का Q2 FY24 रिजल्ट

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2 FY24) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹567.59 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही (Q1 FY24) के ₹520.43 करोड़ से अधिक है। अब तक इस वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व ₹1,859.36 करोड़ हो चुका है।

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2 FY24 में ₹17.47 करोड़ रहा, जो Q1 FY24 के ₹17.43 करोड़ के लगभग बराबर है। इस वित्त वर्ष में कुल नेट प्रॉफिट ₹70.03 करोड़ हो चुका है। प्रति शेयर आय (EPS) ₹3.49 और कैश EPS ₹4.53 दर्ज किया गया, जिससे कंपनी की मजबूत परिचालन दक्षता साफ दिखती है। इसके अलावा, जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड का परिचालन लाभ मार्जिन (OPM) 8.00% और नेट प्रॉफिट मार्जिन (NPM) 3.77% रहा, जिससे पता चलता है कि कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ के साथ मुनाफे को बनाए रखने में सफलता हासिल की है।

कंपनी के बोर्ड ने बोनस इश्यू के लिए अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, जिससे भविष्य में निवेशकों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई है।

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन से बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और निवेशकों का भरोसा बनाए रख रही है। कंपनी का उद्देश्य शेयरधारकों की संपत्ति को बढ़ाना और उन्हें स्थायी लाभ देना है, जो इसकी विकास यात्रा का अहम हिस्सा रहा है।

First Published - February 23, 2025 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट