facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Smallcap Stock: हाई से 54% टूटने के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, ₹300 तक जा सकता है भाव

मिराए एसेट शेयरखान ने मजबूत आर्डर बुक को देखते हुए स्मॉलकैप स्टॉक डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स (Dee Development Engineers) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 24, 2025 | 1:43 PM IST
Northern Arc Capital Stock

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार सोमवार (24 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सोमवार के सेशन में एफआईआई के साथ-साथ भूराजनीतिक चिंताओं, कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रभावित होकर 1-1 तक फिसल गए।

बाजार में लगतारी जारी गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार में अस्थिर माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने मजबूत आर्डर बुक को देखते हुए स्मॉलकैप स्टॉक डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स (Dee Development Engineers) को खरीदने की सलाह दी है। डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर में सोमवार को बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखी गई। बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में शेयर 8% तक चढ़ गया।

Dee Development Engineers: टारगेट प्राइस ₹300| रेटिंग BUY| अपसाइड 63%|

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने अपने स्टॉक अपडेट में डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स को खरीदने (BUY) की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 300 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 63% का अपसाइड दिखा सकता है। शुक्रवार को शेयर 183 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स पर पिछले कुछ समय से दबाव देख जा रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 31% टूट चुका है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर 44.72% गिरा है। यह अपने हाई से भी 54% नीचे चल रहा है। शेयर का 52 वीक हाई 400 रुपये जबकि 52 वीक लो 166 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,348 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह?

ब्रोकरेज के अनुसार, डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स की आर्डर बुक 1393 करोड़ रुपये पर मजबूत बनी हुई है। ऑर्डर बुक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ऑइल और गैस की 1151 करोड़ रुपये है। इसके अलावा न्यूक्लियर और बिजली की 236 करोड़ और प्रोसेस इंडस्ट्रीज की 53 करोड़ रुपये है।

शेयरखान ने कहा कि भले ही वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही कंपनी के लिए कमजोर रही लेकिन आगे मजबूत रिबाउंड दिख रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी देरी को दूर करेगी और FY2026 और FY2027 के लिए एक मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस देगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि करेंट मार्केट प्राइस पर स्टॉक अपने FY2026E/FY2027E EPS के 8x/6x के P/E पर कारोबार कर रहा है, जो एक निवेश के लिए आकर्षक अवसर दिखाता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 24, 2025 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट