facebookmetapixel
IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

35% करेक्ट होने के बाद ये Sugar Stock बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 60% तक मिल सकता है अपसाइड

सेंट्रल ब्रोकिंग ने मिडकैप सेक्टर के शुगर स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 11, 2025 | 1:34 PM IST
Sugar Stocks

Stocks To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में माहौल कमजोर बना हुआ है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने और अधिक टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी है। इससे दुनिया भर के बाजारों में गिरावट आई है।

बाजार में कमजोर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सेंट्रल ब्रोकिंग ने मिडकैप सेक्टर के शुगर स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर 715 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है।

Balrampur Chini Mills: टारगेट प्राइस 715| रेटिंग BUY| अपसाइड 60%

सेंट्रल ब्रोकिंग ने बलरामपुर चीनी मिल्स पर लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग देते हुए स्टॉक पर 715 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर भविष्य में 60% तक का अपसाइड दिखा सकता है। शुगर स्टॉक मंगलवार को 450 रुपये के आस पार ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, यह री-रेटिंग कैंडिडेट है और अच्छा रिटर्न पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। यह स्टॉक पिछले तीन महीने 22% जबकि पिछले चार महीने में 35% करेक्ट हो चुका है और फिलहाल चार साल के लो लेवल पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 692 रुपये जबकि लो 343 रुपये है।

कैसी है बलरामपुर चीनी मिल्स की परफॉर्मेंस

बलरामपुर चीनी मिल्स के दिसंबर तिमाही के नतीजे ब्रोकरेज की उम्मीदों से कम रहे। कंसॉलिडेटिड आधार कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर में सालाना आधार पर 3.1% घटकर 1192 करोड़ रुपये रहा। जबकि ब्रोकरेज ने इसके 1220 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। हालांकि, कंपनी के ग्रॉस मार्जिन ने बेहतर प्रदर्शन किया और यह ब्रोकरेज के 25% अनुमान के बजाय 29% पर रहा।

कंपनी की कमाई की बात करें तो बलरामपुर चीनी मिल्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 70.5 करोड़ रूपये रहा। ब्रोकरेज ने इसके 82 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। अन्य इनकम में कमी की वजह से कंपनी का मुनाफा कम रहा।

बलरामपुर चीनी मिल्स: ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज के अनुसार, बलरामपुर चीनी मिल्स का आउटलुक मजबूत बना हुआ है। कंपनी ने अपनी प्लान्ड पॉली लैक्टिक एसिड (PLA) कैपेसिटी को 75000 TPA से बढ़ाकर 80000 TPA करने की योजना बनाई है। साथ ही प्रोजेक्ट की लागत को 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 285 करोड़ रुपये कर दिया है।

इसके अलावा कंपनी को अपने पीएल प्रोजेक्ट के रेवेन्यू मॉडल से 35% से अधिक ईबीआईटीडीए मार्जिन के साथ फुल कैपेसिटी में 200 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने इन अपडेट्स के बाद अपने टारगेट रिवाइज करते हुए FY27E की वैल्यूएशन पर 715 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। साथ ही BUY रेटिंग मैंटेन रखी है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 11, 2025 | 1:30 PM IST

संबंधित पोस्ट