facebookmetapixel
₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दी

Share Market Today: बाजार की तेजी बरकरार, 69 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 20,800 के ऊपर

विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली।

Last Updated- December 05, 2023 | 12:10 PM IST
PSU Stocks

Share Market Today: बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 231.93 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 69,103.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 20,808.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

BPCL, M&M, Apollo Hospitals, ICICI Bank और Axis Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं HCL Technologies, Power Grid Corporation, Bajaj Finserv, SBI Life Insurance और Bajaj Auto निफ्टी का टॉप लूजर रहा

Market at Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 76.8 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 68,979.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 20,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी कल बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली, वहीं आज यानी मंगलवार बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है.। क्योंकि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल संकेत हैं।

GIFT Nifty की बात करें तो यह हल्की मजबूती के साथ 20800 के ऊपर कारोबार करता दिखा। जबकि एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी नरमी है। डाओ 41 अंक, नैस्डैक 119 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं कच्चा तेल लगातार पांचवे दिन $80 के नीचे पहुंचा है। कैश में लगातार आठवें दिन FIIs की शुद्ध खरीदारी देखी गई।  कमोडिटी पर नजर डालें तो चांदी 7 महीने की ऊंचाई से 5% लुढ़की वहीं लेड और जिंक 5 हफ्ते के निचले स्तर पर रहे। 

कैसा था कल का कारोबार

घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से निवेशक उत्साहित दिखे। विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली। इस बीच आज ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए।

सेंसेक्स- निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर
तीन हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की क्लीन स्वीप के बाद इक्विटी बाजार सोमवार को इंट्राडे कारोबार में नए शिखर पर पहुंच गए। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 1,384 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 418 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स इंट्राडे में 35,124 के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स ने 41,222 का नया ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। दोनों सूचकांक 1.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1383.93 अंक यानी 2.05 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 68,865.12 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 68,918.22 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 68,274.47 तक आया।

First Published - December 5, 2023 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट