3 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 235 अंकों की मजबूती के साथ 9768 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 2994 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स आज 92 अंकों की बढ़त के साथ 9625 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में कारोबार के दौरान सूचकांक ऊपर में 9779 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 9495 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस सत्र के दौरान रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 8 फीसदी की मजबूती के साथ 230 रुपये पर पहुंच गया। सत्यम कम्प्यूटर्स 7 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 159 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 7 फीसदी की मजबूती के साथ 84 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टाटा मोटर्स के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 591 रुपये व 156 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और स्टरलाइट के शेयरों में करीबन 5 फीसदी का उछाल रहा और इनका शेयर भाव क्रमशः 268 रुपये व 265 रुपये पर पहुंच गया।
रैनबैक्सी, मारूति और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 242 रुपये, 520 रुपये व 771 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 462 रुपये व 236 रुपये पर पहुंच गये।
साथ ही हिंडाल्को, एसीसी और भारती एयरटेल , एनटीपीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और डीएलएफ के शेयरों में 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई और इनके शेयर भाव क्रमशः 51 रुपये, 479 रुपये, 730 रुपये, 181 रुपये, 1535 रुपये, 1302 रुपये, 1025 रुपये व 283 रुपये पर पहुंच गये, जबकि सेंसेक्स में एकमात्र ग्रासिम के शेयर 0.52 फीसदी लुढ़क कर 1241 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में अब तक के कारोबार के दौरान बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। अब तक कुल 2465 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1582 चढ़े, 795 लुढ़के और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।