बाजार

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर गया 60,000 के ऊपर

BSE के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 361.01 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की और कारोबार के अंत में यह 60,927.43 अंक पर बंद हुआ।

Published by
भाषा
Last Updated- December 27, 2022 | 4:55 PM IST

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से उत्साहित निवेशकों के लिवाल बने रहने से स्थानीय शेयर बाजारों (Share Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और मंगलवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। BSE के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 361.01 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की और कारोबार के अंत में यह 60,927.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 420.26 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.65 फीसदी बढ़कर 18,132.30 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और टाइटन में खासी मजबूती रही।

Top Losers

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

यह भी पढ़ें: Mutual Funds: छोटी अव​धि की योजनाओं में निवेश लाभकारी

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सोल लाभ के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी दोपहर के सत्र में बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बंद रहे थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 फीसदी चढ़कर 84.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 497.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : December 27, 2022 | 4:55 PM IST