सेंसेक्स आज 2 अंक की गिरावट लेकर 8942 के स्तर पर खुला। इसके पश्चाक सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई और इस दौरान सेंसेक्स 9,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए 9024 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में भी कामयाब हुआ।
हालांकि, सेंसेक्स की यह उछाल बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली और आईटी सूचकांक में गिरावट के चलते अधिक देर नहीं टिक पाई और सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया। इस दौरान सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 222 अंकों की गिरावट लेकर 8802 अंकों के निचले स्तर पर खिसक गया।
कारोबार के बंद होने से कुछ समय पहले चुनिंदा शेयरों में निम्नतम स्तरों पर हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स में हल्का सुधार देखा गया। अंततः सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट लेकर 8862 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।