Categories: बाजार

25 अंकों की बढ़त पर 8804 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:47 PM IST

सेंसेक्स आज 126 अंकों की तेजी के साथ 8906 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद शुरूआती कारोबार के दौरान सूचकांक 8928 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।
ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का कारोबार शुरू हुआ और सूचकांक लाल निशान पर आकर ऊपरी स्तर से लुढ़कते हुए 229 अंकों की गिरावट के साथ 8699 के स्तर पर आ गया।
आखिरी सत्र में कुछ चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीन जोन में पहुंचने में कामयाब हुआ। अंततः सेंसेक्स 25 अंकों की बढ़त के साथ 8804 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : January 22, 2009 | 2:36 PM IST