Categories: बाजार

मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 8459 पर बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:51 PM IST

अन्य एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज 46 अंकों की तेजी लेकर 8473 के स्तर पर खुला। हालांकि, सूचकांक इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और दिन के खुलने वाले स्तर से 100 अंकों की गिरावट लेकर 8373 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि, कारोबार के निचले स्तर पर खासकर मेटल शेयरों में हुई ताजा खरीदारी के चलते सूचकांक ने सुबह से हुए नुकसान को कम करके पॉजिटीव जोन में दस्तक दी। सीमेट और रियल्टी के चुनिंदा शेयरों में हुई खरीदारी की मदद से सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 128 अंकों की तेजी लेकर 8501 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
लेकिन बैंकिंग शेयरों में आती कमजोरी के चलते सूचकांक गिरावट की ओर बढ़ता चला गया। अंततः सेंसेक्स 31 अंकों की तेजी लेकर 8459 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : March 4, 2009 | 2:15 PM IST