Categories: बाजार

सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त लेकर 11,364 पर बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:56 AM IST

एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट लेकर 11,237 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 11,177 के निचले स्तर पर लुढ़क गया। हालांकि, सूचकांक में जल्द ही सुधार दिखा और बैंकिंग, पूंजीगत वस्तूओं और मेटल शेयरों में आई ताजा लिवाली की वजह से सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में दस्तक देने में कामयाब हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 315 अंकों की छलांग लगाकर 11,492 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। दोपहर के कारोबारी सत्र में बने मुनाफावसूली के माहौल से सेंसेक्स फिर लाल निशान पर आ गया। इसके बाद से सूचकांक में उतार-चढ़ाव जारी रहा और अंततः सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त लेकर 11,364 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : April 27, 2009 | 2:00 PM IST