बाजार

Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर

Published by
भाषा
Last Updated- December 26, 2022 | 10:55 AM IST

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में स्थिर रुख के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 82.79 प्रति डॉलर पर खुला।

फिर कुछ नुकसान के साथ 82.83 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट को दर्शाता है। पिछले कारोबारी दिवस पर, शुक्रवार को रुपया तीन पैसे लुढ़कर 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत टूटकर 104.31 पर आ गया।

वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 83.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : December 26, 2022 | 10:47 AM IST