बाजार

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे बढ़कर 82.01 पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- April 12, 2023 | 10:23 AM IST

स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की निगाह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है जो आज ही आने हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 11 पैसे की बढ़त है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 102.08 पर आ गया।

First Published : April 12, 2023 | 10:23 AM IST