बाजार

Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट साथ 82.01 पर पहुंचा

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था

Published by
भाषा   
Last Updated- July 24, 2023 | 10:50 AM IST

Rupee vs Dollar: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह होने वाली एफओएमसी बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.00 पर खुला और बाद में 82.01 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है।

Also Read: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुल सकते हैं बाजार, रिजल्ट के बाद RIL पर नजर

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 अंक गिरकर 101.01 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 80.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: Stocks to watch: आज फोकस में रहेंगे RIL, ICICI Bank, Paytm, IGL, Biocon, YES Bank, Cyient DLM जैसे स्टॉक्स

First Published : July 24, 2023 | 10:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)