facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

RNFI सर्विसेज का IPO अगले हफ्ते, 98-105 रुपये प्रति शेयर रखी गई कीमत

RNFI सर्विसेज का IPO 22 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा; 70.81 करोड़ रुपये का है आईपीओ

Last Updated- July 19, 2024 | 7:14 PM IST
Sri Lotus Developers IPO

RNFI सर्विसेज का IPO सोमवार, 22 जुलाई से शुरू होगा और बुधवार, 24 जुलाई तक चलेगा। RNFI सर्विसेज के शेयर की कीमत 98 रुपये से 105 रुपये के बीच रखी गई है। वहीं, फेस वैल्यू 10 रुपये है। आप कम से कम 1,200 शेयर खरीद सकते हैं। इससे ज्यादा शेयर भी खरीद सकते हैं, लेकिन 1,200 के गुणक में ही।

RNFI सर्विसेज के IPO में कुल 12,72,000 शेयर संस्थागत निवेशकों, 9,54,000 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों, और सबसे ज़्यादा 22,26,000 शेयर छोटे निवेशकों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा, मार्केट मेकर के हिस्से के लिए 3,84,000 शेयर आवंटित किए गए हैं।

कंपनी एक टेक्नोलॉजी आधारित प्लेटफॉर्म है जो पूरे भारत में डिजिटल, बैंकिंग और सरकार से नागरिक तक (G2C) सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित करती है। यह कंपनी अपने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से एकीकृत बिजनेस मॉडल के जरिए B2B और B2B2C फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी समाधान प्रदान करती है। कंपनी ने अपने कारोबार को चार मुख्य हिस्सों में बांटा है: (i) बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेवाएं, (ii) गैर-बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेवाएं, (iii) फुल-सर्विस मनी चेंजर, और (iv) इंश्योरेंस ब्रोकिंग।

कंपनी के IPO दस्तावेज़ के अनुसार, इसके समान बिज़नेस वाली लिस्टेड कंपनियों में BLS E-सर्विसेज लिमिटेड (जिसका P/E 55.30 है) और मोस यूटिलिटी लिमिटेड (जिसका P/E 37.15 है) शामिल हैं। पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में कंपनी ने 93,542.38 लाख रुपये की बिक्री, 1,923.88 लाख रुपये का EBITDA, और 996.07 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। RNFI सर्विसेज का IPO कुल 70.81 करोड़ रुपये का है, जो पूरी तरह से 67,44,000 नए शेयर जारी करने से बना है।

IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज के लिए जरूरी पूंजी, तकनीकी ढांचे को बढ़ाने, नए कारोबार खरीदने, और अन्य जरूरी कामों के लिए किया जाएगा।

First Published - July 19, 2024 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट