बाजार

अदाणी एंटरप्राइजेज में बढ़ेगी रिटेल भागीदारी

Published by
देव चटर्जी
Last Updated- January 19, 2023 | 10:07 PM IST

अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी (CFO) जुग​शिंदर सिंह ने आज कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन प​ब्लिक ऑफर (FPO) से कंपनी की वृद्धि में रिटेल भागीदारी बढ़ाने और बड़ी तादाद में नए निवेशकों को कमाई का मौका देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने कई नए लाभकारी व्यवसाय खड़े किए हैं और एफपीओ शेयरधारकों में इजाफा करेगा और पूरे देश में नए निवेशकों को भारत की संप​त्ति सृजन सफलता में भागीदार बनने का अवसर देगा।

सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि कंपनी एफपीओ से मिलने वाली कुछ रा​शि का इस्तेमाल अपने करीब 4,165 करोड़ रुपये और ग्रीन हाइड्रोजन में 11,000 करोड़ रुपये के कर्ज को घटाने में भी करेगी। शेष रा​शि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा।

FPO से प्रवर्तक की हिस्सेदारी में करीब 5 प्रतिशत तक (3.94 लाख करोड़ रुपये के मौजूदा बाजार मूल्यांकन के हिसाब से) की कमी आ जाएगी। बीएसई इंडिया के अनुसार, कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 72.6 प्रतिशत है। कंपनी डेटा केंद्रों, हरित ऊर्जा और जल व्यवसायों में निवेश करेगी।

सिंह ने कहा कि कंपनी जल प्रबंधन, लॉजि​स्टिक और जल इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों में निवेश कर रही है। अपने कोयला व्यवसायों के बारे में सिंह ने कहा कि भारत ऊर्जा बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसलिए इस क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जा सकती।

सिंह ने कहा, ‘हमारा करीब 85 प्रतिशत नया निवेश हरित ऊर्जा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है और हम ऊर्जा संबं​धित बदलाव के केंद्र में हैं। यहां तक कि नॉर्वे जैसे देश भी तेल एवं गैस जैसे ईंधनों पर निवेश कर रहे हैं। हम ऊर्जा बदलाव को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’सिंह ने कहा ​कि समूह के ज्यादातर व्यवसाय फायदे में हैं। उन्होंने कहा, ‘अदाणी समूह की कंपनियों को ऊंची रेटिंग पाने में मदद मिल रही है।’

First Published : January 19, 2023 | 10:02 PM IST