Categories: बाजार

खुदरा एमएफ परिसंपत्तियां 20 लाख करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:40 PM IST

 म्युचुअल फंड के जरिए निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों  की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) अगस्त में पहली बार 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। साथ ही म्युचुअल फंड उद्योग की कुल परिसंपत्तियों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी आधी से ज्यादा हो गई है। अगस्त में औसत खुदरा एयूएम 20 लाख करोड़ रुपये रहा, जो उद्योग के कुल एयूएम 39.5 लाख करोड़ रुपये का 50.6 फीसदी बैठता है। उद्योग निकाय एम्फी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। अप्रैल 2020 में कोविड महामारी फैलने के बाद खुदरा परिसंपत्तियां उद्योग के एयूएम की 40 फीसदी से कम रह गई थी।
बाजारों में बढ़त के बीच तब से म्युचुअल फंड योजनाओं में खुदरा निवेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एम्फी की तरफ से पेश ‘म्युचुअल फंड सही है’ के नाम से चल रहे जागरूकता अभियान ने भी एमएफ के साथ काफी नए खुदरा निवेशक जोड़े हैं।  अप्रैल  2020 से वैयक्तिक निवेशकों की परिसंपत्तियां 2.2 गुना बढ़ी है जबकि उद्योग की कुल परिसंपत्तियों में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है। शेयर बाजार में सीधे निवेश के बजाय ज्यादा निवेशक अब म्युचुअल फंडों के जरिए निवेश कर रहे हैं। जून 2022 की तिमाही के आखिर में खुदरा निवेशकों की शेयरधारिता की कीमत 17.58  लाख करोड़ रुपये थी। प्राइम डेटाबेस से यह जानकारी मिली। इसकी तुलना में जून में औसत खुदरा एयूएम 18.1  लाख करोड़ रुपये था।  

First Published : September 12, 2022 | 10:16 PM IST