Categories: बाजार

रिलायंस म्युचुअल फंड को 80 फीसदी की बढ़त की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 AM IST

शेयर बाजार में अनिश्चितता के बावजूद रिलायंस म्युचुअल फंड को अपने एसेट बेस में 80 प्रतिशत और साथ ही निवेशकों की संख्या में शत-प्रतिशत की बढ़ोतरी का भरोसा है।


रिलायंस कैपिटल एसेट मैंनेजमेंट लिमिटेड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमारा कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट ( सीएजीआर) 80 प्रतिशत रहा है और इस बढ़ोतरी को हम इस वित्त वर्ष में भी बरकरार रखना की कोशिश करेंगे।

मालूम हो कि अनिल धीरूभाई अंबानी का एसेट अंडर मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2006-07 में 26,000 करोड रुपये रहा जोकि वित्त वर्ष 2007-08 में बढ़कर 92,000 करोड़ रुपये हो गया जबकि 31 मई 2008 को इसका कुल एसेट अंडर मैंनेजमेंट 98,430 करोड रुपये के आसपास पहुंच गया।

उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि खुदरा निवेशक पहले से ज्यादा मुखर हुए हैं और वे अब दीर्घ अवधि के लिए निवेश करने लगे हैं और हमने हाल के बाजार की खस्ता हालत में भी खुदरा निवेशकों के बीच किसी तरह के  डर या संशय वाली स्थिति नहीं देखी। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हम निवेशकों की संख्या में शत-पतिशत की बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहें हैं।

मालूम हो कि वित्त वर्ष 2006-07 में कपंनी के कुल निवेशकों की संख्या 35 लाख थी जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में यह संख्या बढ़कर 67 लाख पहुंच गई। फिलहाल कंपनी के कुल निवेशकों की संख्या 70 लाख हैं। उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि फिलहाल देश के 300 शहरों में हमारी पहुंच है और  इस वर्ष हमारी योजना इस संख्या को बढ़ाकर 500 तक करने की है। कंपनी की वर्तमान में 36 योजनाएं हैं जिनमें 19 इक्विटी से संबंधित है और 17 डेट ओरिएण्टेड स्कीम है।

First Published : July 14, 2008 | 11:15 PM IST