बाजार

कहीं 55% तो कहीं 50 पैसे प्रति शेयर– Reliance Group की इन कंपनियों ने दिया डिविडेंड, निवेशकों की चांदी

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कई कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 05, 2025 | 8:47 PM IST

बीते दिनों रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के रिजल्ट की घोषणा की थी। ग्रुप की कंपनियों ने अपने चौथी तिमाही के रिजल्ट से सबको चौंका दिया था। इस तिमाही में ग्रुप की कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था। इस बेहतर रिजल्ट के चलते ग्रुप की कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। आइए, एक-एक करके देखते हैं कि रिलायंस ग्रुप की कौन-सी कंपनी अपने शेयरधारकों को कितना डिविडेंड बांट रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अंतिम तिमाही में कमाल कर दिया। चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 19,407 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 18,951 करोड़ रुपये से 2.4% ज्यादा है। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 8.8% बढ़कर 2.61 लाख करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, कंपनी की कुल आय 10,71,174 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 7.1% ज्यादा है। 

अगर बात डिविडेंड की बात करें तो RIL ने प्रति शेयर 5.50 रुपये (55%) का डिविडेंड घोषित किया है।  यह डिविडेंड शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है, जो कंपनी की मजबूत नकदी स्थिति को दिखाता है।

Also Read: कहीं ₹2 प्रति शेयर तो कहीं 350%, Adani Group की 4 कंपनियों ने बांटा तगड़ा डिविडेंड; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बांटा डिविडेंट

रिलायंस ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 316.11 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 310.63 करोड़ रुपये से 2% ज्यादा है। 

डिविडेंड की घोषणा में जियो फाइनेंशियल ने पहली बार प्रति शेयर 0.50 (5%) रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया। 

जियो प्लेटफॉर्म्स ने क्या दिया?

जियो ने इस तिमाही में अपने नंबरों से सबको चौंका दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7,022 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 26% ज्यादा है। ऑपरेटिंग इनकम 18% बढ़कर 33,986 करोड़ रुपये हो गई। मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी और होम्स व डिजिटल सर्विसेज बिजनेस की ग्रोथ ने जियो को इस तिमाही में स्टार बना दिया। 

डिविडेंड के बारे में जियो प्लेटफॉर्म्स की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई। कंपनी ने अपनी कमाई को बिजनेस विस्तार और टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए रखा है।

Also Read: कहीं 75 रुपये प्रति शेयर, तो कहीं 3000% – Tata Group की 5 कंपनियों ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान

रिलायंस रिटेल वेंचर्स का क्या है हाल

रिलायंस रिटेल ने भी इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी की तिमाही आय 88,620 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 15.7% ज्यादा है। EBITDA 14.3% बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 29% की उछाल के साथ 3,519 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस तिमाही में 1,085 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर की संख्या 19,340 हो गई। 

डिविडेंड की बात करें तो रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया। कंपनी का फोकस स्टोर नेटवर्क और ऑपरेशनल कैपिसिटी को आगे बढ़ाने पर है।

First Published : May 5, 2025 | 8:47 PM IST