बाजार

इकाई अलग करने से चर्चा में रहेगा रेमंड का शेयर

रेमंड (Raymond) ने अपने रियल एस्टेट व्यवसाय को अलग कर उसे रेमंड रियल्टी (आरआरएल) के साथ विलय करने का भी प्रस्ताव रखा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 10, 2024 | 10:28 PM IST

रेमंड (Raymond) का शेयर गुरुवार को सुर्खियों में रहेगा ।कंपनी के लाइफस्टाइल व्यवसाय को अलग किए जाने का असर दिख सकता है। मुंबई की इस कपनी ने डीमर्जर यानी इस व्यवसाय को अलग करने के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की है। अलग की गई इकाई रेमंड लाइफस्टाइल (RLL) के एक महीने के भीतर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

इस बीच, रेमंड (Raymond) ने अपने रियल एस्टेट व्यवसाय को अलग कर उसे रेमंड रियल्टी (आरआरएल) के साथ विलय करने का भी प्रस्ताव रखा है।

भविष्य में रेमंड ग्रुप की तीन अलग अलग सूचीबद्ध इकाइयां आरएलएल, आरआरएल और रेमंड होंगी, जो इंजीनियरिंग-टूल्स एंड हार्डवेयर, वाहन कलपुर्जे, एयरोस्पेस और रक्षा व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

बुधवार को रेमंड का शेयर 2.4 प्रतिशत चढ़कर 3,153 रुपये पर बंद हुआ। ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस शेयर के लिए 3,905 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल द्वारा भी इस शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी गई है।

First Published : July 10, 2024 | 10:02 PM IST