facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

Q4 Results 2025 Calendar: TCS से आनंद राठी तक, इस हफ्ते 9 कंपनियां जारी करेंगी नतीजे, Padam Cotton करेगी डिविडेंड का ऐलान

Padam Cotton Yarns अपने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी करेगी।

Last Updated- April 07, 2025 | 8:47 AM IST
Q4 results
Representative Image

Q4 Results 2025 Calendar: नया वित्त वर्ष शुरू होते ही कंपनियों के तिमाही नतीजों का सिलसिला भी तेज हो गया है। बीएसई (BSE) द्वारा जारी रिजल्ट कैलेंडर के मुताबिक, 7 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 के बीच कई लिस्टेड कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। निवेशकों की नजर खासतौर से TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के नतीजों पर टिकी रहेगी, जो 10 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। Padam Cotton Yarns अपने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड (अंतिम लाभांश) का ऐलान भी करेगी।

आइए, चेक करते हैं कौन-कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q4 रिजल्ट्स-

तिथि कंपनी का नाम
07 अप्रैल टेलीकेनोर (Telecanor)
08 अप्रैल टीएआरआईएल (TARIL)
09 अप्रैल बीएफ यूटिलिटीज़ (BF Utilities), ओके प्लास्ट (OK Play India)
10 अप्रैल आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth), ईवोक इंडस्ट्रीज (EVOQ), TCS
11 अप्रैल पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns)
12 अप्रैल डॉल्फिन मेडिकल (Dolphin Medical Services)
14 अप्रैल

विजी फाइनेंस (Viji Finance)


1. टीसीएस (TCS)

भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 10 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी करेगी। इसी दिन कंपनी के बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

पिछली तिमाही (Q3FY25) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर ₹12,380 करोड़ हो गया था, जो कि एक साल पहले ₹11,058 करोड़ था। वहीं, कंपनी की आमदनी भी 5.6 फीसदी बढ़कर ₹63,973 करोड़ पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें: 575% डिविडेंड! IT कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को दिया जबरदस्त तोहफा – जानिए कब मिलेगा पैसा

2. आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)

वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ 11 अप्रैल को अपने Q4 और वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे पेश करेगी। कंपनी ने इसी दिन दोपहर 2 बजे निवेशकों और विश्लेषकों के साथ अर्निंग कॉल तय की है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹14,895 करोड़ है।

3. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers India)

यह कंपनी 8 अप्रैल को अपने स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर चर्चा के लिए अर्निंग कॉल आयोजित करेगी। इसमें मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के प्रदर्शन पर बात होगी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹14,855 करोड़ है।

4. बीएफ यूटिलिटीज़ (BF Utilities)

स्मॉल कैप कैटेगरी में आने वाली बीएफ यूटिलिटीज़ 9 अप्रैल को अपने Q4FY25 के नतीजे घोषित करेगी। कंपनी ने पहले ही एक्सचेंज को बताया था कि वह 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे भी इसी दिन अप्रूव करेगी। इसका मार्केट कैप ₹2,767 करोड़ है।

5. ओके प्ले इंडिया (OK Play India)

प्लास्टिक प्रोडक्ट्स सेगमेंट में काम करने वाली ओके प्ले इंडिया 9 अप्रैल को अपने स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड Q4 और सालाना नतीजे जारी करेगी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹359 करोड़ है।

6. पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns)

टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी 11 अप्रैल को अपने Q4 और FY25 के नतीजों के साथ-साथ फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी करेगी। कंपनी का मार्केट कैप ₹107 करोड़ है।

7. Evoq Remedies 

दवा क्षेत्र की कंपनी Evoq Remedies ने जानकारी दी है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही (Q4 FY2025) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी और उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।

8. डॉल्फिन मेडिकल सर्विसेज (Dolphin Medical Services)

डॉल्फिन मेडिकल सर्विसेज लिमिटेड अपने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे 12 अप्रैल 2025 को जारी करेगी। यह जानकारी कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग के जरिए दी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.40 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयरों की लिस्ट जारी, इन 10 कंपनियों के निवेशकों को होगा बड़ा फायदा

9. टेलीकैनोर ग्लोबल (TeleCanor Global)

सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स कंपनी टेलीकैनोर ग्लोबल ने जानकारी दी है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 7 अप्रैल 2025 को होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी 31 मार्च 2025 को खत्म हुई अवधि के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को मंजूरी देने पर विचार करेगी। बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹9.53 करोड़ रहा।

First Published - April 6, 2025 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट