गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतें 6 फीसदी चढ़ गई जब अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने कहा कि अगले महीने से रोजाना 30 लाख बैरल रूसी तेल व उत्पाद बंद हो जाएंगे। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज बढ़ाने के फैसले के बावजूद ऐसा होगा।
आईईए ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा है, ईंधन की कीमत में इजाफे के कारण मांग में 10 लाख बैरल रोजाना की गिरावट की संभावना के मुकाबले आपूर्ति की किल्लत काफी ज्यादा होगी। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 6.41 डॉलर यानी 6.5 फीसदी चढ़कर 104.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यूएस वेस्ट टैक्सस इंटरमीडिएट क्रूड भी 6.3 फीसदी चढ़कर 100.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
अमेरिका में क्रूड के स्टॉक में अप्रत्याशित उछाल व रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में प्रगति के संकेत के बाद दोनों ही अनुबंध पिछले दिन फिसले थे। मॉर्गन स्टैनली ने ब्रेंट की कीमत का अनुमान तीसरी तिमाही के लिए 20 डॉलर बढ़ाकर 120 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि अप्रैल से रूसी तेल का उत्पादन 10 लाख बैरल रोजाना घटेगा। बैंक ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मांग में कमी के मुकाबले उत्पादन में गिरावट ज्यादा होगी।
बैंंक एसईबी ने कहा, आपूर्ति व मांग झटका दे रही है, लेकिन आपूर्ति अभी ज्यादा परेशान कर रही है और आगामी दो तिमाहियों मे तेल बाजार में सख्ती की आशंका है।