बाजार

Dividend stock: कमाई का सुनहरा मौका! Oil PSU ने घोषित की डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

ऑयल इंडिया ने शेयरधारकों के लिए ₹1.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 23, 2025 | 9:56 AM IST

ऑयल एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन कंपनी Oil India Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि इस बार शेयरधारकों को 15% यानी ₹1.50 प्रति शेयर (₹10 फेस वैल्यू पर) का लाभांश मिलेगा।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 मई 2025 को हुई बैठक में यह डिविडेंड सुझाया था। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में Oil India दो इंटरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है- ₹7 और ₹3 प्रति शेयर। अब यह फाइनल डिविडेंड ₹1.50 प्रति शेयर और जुड़ जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट

कंपनी ने कहा है कि 4 सितंबर 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास Oil India के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र बनेंगे। कंपनी के अनुसार, डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

AGM की तारीख

कंपनी की 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 18 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से होगी। इसी बैठक में शेयरधारक फाइनल डिविडेंड को मंजूरी देंगे।

22 अगस्त को कंपनी का शेयर BSE पर -0.27% गिरकर 409.40 पर बंद हुआ।

First Published : August 23, 2025 | 9:56 AM IST