म्युचुअल फंड

Top- 5 Flexi Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3.5 लाख; हर साल 27%-30% मिला रिटर्न

Top-5 Flexi Cap Funds: इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 8% से 16%, तीन साल में 18% से 23% और पांच साल में 21% से 30% तक का शानदार रिटर्न दिया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 18, 2025 | 5:18 PM IST

Top-5 Flexi Cap Funds: ईरान-इजरायल संघर्ष, वैश्विक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के चलते निवेशकों के बीच घबराहट है। निवेशक फिलहाल जोखिम से बचते हुए सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे उतार-चढ़ाव भरे समय में, फ्लेक्सी कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) एक बेहतर निवेश विकल्प साबित हो सकते हैं। इसी माहौल को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जून 2025 के लिए म्युचुअल फंड्स की अपनी टॉप पिक्स रिपोर्ट जारी की है। इस बार फ्लेक्सी कैप कैटेगरी से शेयरखान ने पांच फंड्स—एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, इन्वेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड और बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड—को अपनी सिफारिशों में जगह दी है।

निवेशकों को हर साल 27%-30% मिला रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिरे असेट शेयरखान ने जून महीने के लिए Top Pick में फ्लेक्सी कैप कैटेगरी 5 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 8% से 16%, तीन साल में 18% से 23% और पांच साल में 21% से 30% तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की वैल्यू ₹3.5 लाख से ज्यादा होती।

Fund Name Returns 1Y (%) Returns 3Y (%) Returns 5Y (%) Returns Since Inception (%) AUM (₹ Cr) NAV (₹) Riskometer
HDFC Flexi Cap Fund 15.85 23.48 29.85 18.92 74,105 1,921 Very High
Motilal Oswal Flexi Cap Fund 13.91 21.06 21.14 17.15 12,418 57 Very High
Parag Parikh Flexi Cap Fund 12.79 18.9 27.35 19.06 98,541 80 Very High
Invesco India Flexi Cap Fund 10.76 20.48 18.84 2,753 17 Very High
Bajaj Finserv Flexi Cap Fund 8.15 18.93 4,494 13 Very High

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 30 अप्रैल 2025 तक की NAV के आधार पर।

Also read: Mirae Asset MF का नया इंटरनेट ETF लॉन्च, ₹5,000 से बनाएं डिजिटल फ्यूचर वाला पोर्टफोलियो

HDFC Flexi Cap Fund

शेयरखान ने फ्लेक्सी कैप कैटेगरी से अपनी टॉप पिक में पहले नंबर पर एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड को रखा है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 500 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी।

इस स्कीम ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को हर साल औसतन 29.85% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹3.69 लाख होती। वहीं, अपनी शुरुआत से इस फंड ने 18.92% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 0.73% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एक साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

Also read: Debt Funds: मई में डेट फंड्स को लगा ₹15,908 करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसे और कहां लगा रहे हैं नया दांव

Parag Parikh Flexi Cap Fund

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से दूसरा सबसे बेहतर फंड है। यह भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 500 TRI को ट्रैक करती है। इस फंड ने 24 मई 2013 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था।

इस स्कीम ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को हर साल औसतन 27.35% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹3.35 लाख होती। वहीं, अपनी शुरुआत से इस फंड ने 19.06% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹1,000 की SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। 31 मई 2025 तक इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 0.63% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है…

यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 365 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 2% चार्ज लगेगा। वहीं, 366 से 730 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% चार्ज देना होगा।

Also read: SIP Inflow: निवेशकों का रुझान बरकरार, मई में इनफ्लो ₹26,688 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड को शेयरखान ने तीसरे नंबर पर जगह दी है। यह भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 28 अप्रैल 2014 को लॉन्च किया गया था।

इस स्कीम ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को औसतन हर साल 21.14% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹2.61 लाख होती। वहीं, अपनी शुरुआत से इस फंड ने 17.15% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹500 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.72% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एक साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Also read: Top-5 Small Cap Fund: 1 साल में 25% तक रिटर्न, निवेशकों की चांदी; सिर्फ 3 साल में पैसा डबल!

Invesco India Flexi Cap Fund

शेयरखान ने फ्लेक्सी कैप कैटेगरी से अपनी टॉप पिक में चौथे नंबर पर इन्वेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड को रखा है। यह फंड BSE 500 TRI इंडेक्स को ट्रैक करता है। इस फंड ने 14 फरवरी 2022 को बाजार में डेब्यू किया था।

इस स्कीम ने म्युचुअल फंड बाजार में फिलहाल 3 साल का सफर तय किया है। पिछले तीन वर्षों में इस फंड नें निवेशकों को 20.48% CAGR रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1.75 लाख होती। वहीं, अपनी शुरुआत से इस फंड ने 18.84% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹500 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.94% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि अगर आप अपने निवेश का 10% से ज्यादा हिस्सा 365 दिनों के भीतर बेचते हैं, तो अतिरिक्त यूनिट्स पर 1% शुल्क लिया जाएगा।

Also read: Index Mutual Funds में निवेश का नया ट्रेंड, कम खर्च में बड़ा एक्सपोजर; कौन लगा सकता है पैसा

Bajaj Finserv Flexi Cap Fund

बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से पांचवा सबसे बेहतर फंड है। यह फंड भी BSE 500 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 14 अगस्त 2023 को शुरू किया गया था। इस फंड को बाजार में कदम रखे हुए अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं।

इस स्कीम ने निवेशकों को पिछले एक साल में 8.15% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक इस स्कीम ने 18.93% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,08,150 रुपये होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹500 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.83% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 180 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% चार्ज लगेगा।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : June 18, 2025 | 5:09 PM IST