म्यूचुअल फंड हाउस सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सैमको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड योजना स्किम है। इसमें इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/गोल्ड ईटीएफ/सिल्वर ईटीएफ की इकाइयों और आरईआईटी/इनविट्स की इकाइयों में निवेश किया जाएगा।
स्किम का नया फंड ऑफर या एनएफओ सब्सक्राइब करने के लिए 4 दिसंबर को खुल गया और यह 18 दिसंबर को बंद हो जाएगा। यह स्किम 1 जनवरी को निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी।
कौन हैं फंड मैनेजर
इस योजना को 65% निफ्टी 50 टीआरआई + 20% क्रिसिल शॉर्ट टर्म बॉन्ड फंड इंडेक्स + 10% सोने की घरेलू कीमत + 5% चांदी की घरेलू कीमत के आधार पर बेंचमार्क किया जाएगा। सैमको एसेट मैनेजमेंट के मल्टी एसेट एलोकेशन फंड निराली भंसाली, उमेशकुमार मेहता और धवल घनश्याम धनानी द्वारा संयुक्त रूप से मैनेज करेंगे।
लमसम इन्वेस्टमेंट के लिए निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है। इसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में है। एसआईपी के लिए न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये है।
यह स्किम ग्रोथ ऑप्शंस के साथ रेगुलर और डायरेक्ट दोनों योजनाओं की पेशकश करेगी। अलॉटमेंट के 12 महीनों के भीतर 10% इकाइयों को एक्जिट लोड के बिना भुनाया जा सकता है। पहले 12 महीनों में ऐसी सीमा से अधिक के किसी भी रिडम्शन पर 1% एग्जिट लोड लगेगा। यूनिट के अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के बाद रिडीम या स्विच आउट करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।
इस स्किम के तहत इक्विटी में 20 से 80%, डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 10 से 70% और गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में 10 से70% के बीच निवेश किया जा सकता है। जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स में 30% तक और रीट और इनविट में 10% तक निवेश किया जाएगा।
प्रोडक्ट लॉन्च के मौके पर सैमको एसेट मैनेजमेंट के सीईओ विराज गांधी ने कहा, “मंदी के दौरान निवेशकों की सुरक्षा करते हुए तेजी के दौरान मौकों का सबसे ज्यादा फायदा हमारा लक्ष्य है। यह स्ट्रेटजी ही आज के लगातार विकसित होते बाजार परिदृश्य को नेविगेट करने की कुंजी है।”
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)