facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

NFO: ICICI Pru का क्वालिटी फैक्टर वाला नया फंड लॉन्च, ₹5,000 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल

ICICI Pru यह NFO आज यानी 6 मई से सबसक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 मई 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- May 06, 2025 | 7:45 AM IST
NFO Alert

NFO Alert: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने मंगलवार को क्वालिटी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर आधारित एक नया फंड लॉन्च किया है। इस फंड का नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड (ICICI Prudential Quality Fund) है। यह एक ओपन-एंडेड सेक्टोरल इक्विटी स्कीम है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 6 मई से सबसक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 मई 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

ICICI Pru NFO: ₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

ICICI Pru के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹100 है। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 200 Quality 30 TRI है। इहाब दलवाई और मासूमी झुरमरवाला इस स्कीम के फंड मैनेजर्स है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

अगर अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के भीतर रकम रिडीम या स्विच की जाती है, तो लागू नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर 1% का चार्ज लिया जाएगा। लेकिन अगर रिडीम या स्विच 12 महीने के बाद किया जाता है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।

Also read: Tata का नया ‘फंड ऑफ फंड’ वाला NFO आज से ओपन; ₹5,000 से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम जोखिम में बेहतर रिटर्न का मौका

ICICI Pru NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह एक सेक्टोरल/थीमैटिक फंड है। यह स्कीम मुख्य रूप से उन कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करती है जिन्हें क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुना गया है। क्वालिटी इनवेस्टिंग एक ऐसी निवेश स्ट्रैटेजी है जो तय किए गए फंडामेंटल्स पर आधारित होती है और उन कंपनियों की पहचान करती है जिनकी लाभ कमाने की क्षमता अच्छी हो और जिनका बैलेंस शीट स्थिर हो।

ICICI Pru NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम मुख्य रूप से क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुने गए कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगी।

उपकरण (Instruments) न्यूनतम (%) अधिकतम (%)
क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुना गये कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश 80% 100%
अन्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश 0% 20%
डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट 0% 20%
REITs और INVITs द्वारा जारी यूनिट्स में निवेश 0% 10%

Also read: Upcoming NFOs: अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू; फटाफट चेक करें डिटेल

ICICI Pru NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। और क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुने गए शेयरों में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 6, 2025 | 7:45 AM IST

संबंधित पोस्ट