म्युचुअल फंड

नवी एमएफ ने शुरू किया पैसिव ईएलएसएस, एक्टिव फंड किया बंद

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- February 15, 2023 | 12:29 AM IST

नवी म्युचुअल फंड ने आज ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड पेश किया। दिसंबर 2022 में पेश किए गए आईआईएफएल के ईएलएसएस निफ्टी 50 के बाद यह भारत में अकेला दूसरा पैसिव टैक्स सेवर फंड है।

नवी एमएफ द्वारा पैसिव ईएलएसएस की शुरुआत इसके एक्टिव ईएलएसएस फंड में ताजा निवेश बंद करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जो नियामक द्वारा निर्धारित शर्त होती है।

एमएफ के नियम फंड हाउसों को केवल एक तरह का ईएलएसएस फंड शुरू करने की अनुमति देते हैं, जो या तो एक्टिव होता है या पैसिव। हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्पष्ट किया था कि जिन फंड हाउसों के पास एक्टिव ईएलएसएस है, वे अपनी एक्टिव योजना में निवेश को रोककर पैसिव की शुरुआत कर सकते हैं।

First Published : February 14, 2023 | 11:32 PM IST