म्युचुअल फंड

लार्जकैप का कटऑफ बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार

अपग्रेड हासिल करने वाले मिडकैप शेयरों में सीजी पावर, रेल विकास निगम, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, पॉलीकैब इंडिया, इंडस टावर्स, कमिंस इंडिया और इन्फो ऐज शामिल हैं।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- January 06, 2025 | 10:00 PM IST

म्युचुअल फंडों के 100 शेयरों के लार्जकैप बास्केट में हालिया पुनर्वर्गीकरण में खासा बदलाव देखा गया है और 7 मिडकैप शेयरों व 4 नए सूचीबद्ध शेयरों को लार्जकैप का तमगा मिल गया है। अपग्रेड हासिल करने वाले मिडकैप शेयरों में सीजी पावर, रेल विकास निगम, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, पॉलीकैब इंडिया, इंडस टावर्स, कमिंस इंडिया और इन्फो ऐज शामिल हैं। नई सूचीबद्ध कंपनियां ह्युंडै मोटर, बजाज हाउसिंग फाइनैंस, स्विगी और एनटीसीपी ग्रीन इसमें शामिल हुई हैं। नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

नई सूची 1 फरवरी, 2025 से प्रभावी होगी। द एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया हर छह महीने पर लार्जकैप व मिडकैप की सूची संशोधित करता है। पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा औसत बाजार पूंजीकरण वाली 100 अग्रणी कंपनियों को लार्जकैप के तौर पर वर्गीकृत किया जाता है। अगली 150 कंपनियां मिडकैप होती हैं।

हाल के वर्षों में बाजार में आई तेजी ने लार्जकैप व मिडकैप बास्केट के एमकैप की सीमा में तीव्र बढ़ोतरी की है। हालिया बदलाव में लार्जकैप का कटऑफ 18 फीसदी बढ़कर पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। जुलाई 2023 में यह महज 49,547 करोड़ रुपये था। इसी तरह मिडकैप की सीमा बढ़कर 33,205 करोड़ रुपये हो गई है, जो जुलाई 2023 में 17,385 करोड़ रुपये थी।

नए शेयरों की सूची के विश्लेषण से पता चलता है कि लार्जकैप शेयरों की हिस्सेदारी अब कुल बाजार की 62.1 फीसदी है, जो जुलाई के 63.6 फीसदी से थोड़ा कम है। नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है, मिडकैप (101-250) में बढ़ोतरी हो रही है और यह जुलाई की समीक्षा के 18.2 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 19.6 फीसदी हो गई है। स्मॉलकैप का प्रतिनिधित्व अब 18.3 फीसदी है, जिसमें जुलाई के 18.2 फीसदी के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है।

लार्जकैप की सूची में नए शेयरों के प्रवेश से मौजूदा सूची से कमजोर प्रदर्शन वाले शेयर बाहर हो गए हैं। इनमें अदाणी टोटाल गैस, एनएचपीसी, श्री सीमेंट्स, भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स, जिंदल स्टील, मैनकाइंड फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स के अलावा चार बैंकिंग शेयर आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। ये शेयर मिडकैप की सूची में आ गए हैं।

लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की सूची मार्केटकैप आधारित योजनाओं मसलन लार्जकैप, मिडकैप, मल्टीकैप, स्मॉलकैप और लार्ज ऐंड स्मॉलकैप के फंड मैनेजरों के लिए अहम है। योजनाओं की इन श्रेणियों में हर बास्केट के शेयरों में निवेश को लेकर सख्त दिशानिर्देश हैं।

First Published : January 6, 2025 | 10:00 PM IST