म्युचुअल फंड

Mutual Fund KYC: इंडिया पोस्ट की नई पहल, डाकिया अब लाएगा निवेश की सुविधा, घर बैठे कराएं म्युचुअल फंड केवाईसी

भारतीय डाक विभाग ने निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत निवेशकों को डोर-टू-डोर KYC वेरिफिकेशन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।India Post KYC, doo

Published by
अंशु   
Last Updated- April 08, 2025 | 7:51 AM IST

Mutual Fund KYC: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत निवेशकों को डोर-टू-डोर KYC वेरिफिकेशन सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में निवेशकों के लिए सुविधा, सुरक्षा और अनुपालन सुनिश्चित करते हुए केवाईसी प्रक्रिया (KYC process) को सुव्यवस्थित करना है। इसके साथ ही यह साझेदारी सरकार की जन निवेश पहल को समर्थन देती है और म्युचुअल फंड में निवेश को देश के दूरदराज और कम पहुंच वाले इलाकों तक ले जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सुलभ बनाने का लक्ष्य रखती है।

दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंच सकेंगे म्युचुअल फंड

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 3 अप्रैल को जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, “देश के सबसे दूरदराज क्षेत्रों में मौजूदगी के साथ, भारतीय डाक की बेजोड़ पहुंच, इसे अपने निवेशक आधार का विस्तार करने की इच्छुक म्युचुअल फंड कंपनियों के लिए एक आदर्श भागीदार बनाती है। यूटीआई और एसयूयूटीआई के लिए कम समय में 5 लाख से अधिक केवाईसी वेरिफिकेशन कार्य सफलतापूर्वक संभालने के बाद, भारतीय डाक ने बड़े पैमाने पर संचालन को कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने की अपनी क्षमता साबित कर दी है।”

Also read: Kotak MF लाया नया इंडेक्स फंड, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें NFO से जुड़ी जरूरी बातें

कैसे काम करती है डोरस्टेप KYC सेवा?

  • इस सेवा के माध्यम से KYC रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति KRA (KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी) या एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) की वेबसाइट से KYC फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म में नाम, पता, पैन नंबर और संपर्क जानकारी जैसी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद, आवेदक को स्वप्रमाणित दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे और उन्हें संबंधित कार्यालय (KRA, R&T या AMC कार्यालय) में जमा करना होगा।
  • इसके बाद, आवेदक के पते पर जाकर इन-पर्सन वेरिफिकेशन किया जाता है, जिससे उनकी जानकारी की पुष्टि की जा सके।
  • म्युचुअल फंड निवेश के लिए अपडेटेड KYC जानकारी को आपके अकाउंट में दर्शाने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

डोरस्टेप KYC वेरिफिकेशन के फायदे

पहुंच में आसानी: यह सेवा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों और चलने-फिरने में असमर्थ व्यक्तियों को बिना यात्रा किए अपना KYC पूरा करने की सुविधा देती है।

सुविधा: निवेशक अपने घर बैठे ही अनिवार्य अनुपालन प्रक्रिया (compliance requirements) को पूरा कर सकते हैं।

वित्तीय समावेशन: इंडिया पोस्ट इस सेवा के ज़रिए कम पहुंच वाले तबकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़कर भारत के बढ़ते म्युचुअल फंड बाजार में अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।

प्रभावशीलता: यह सुव्यवस्थित प्रक्रिया पारंपरिक KYC तरीकों में होने वाली देरी और भ्रम को कम करती है।

Also read: Equity MF: कमजोर मार्केट में भी इन 10 फंड्स ने दिखाया दम, FY25 में दिए 28% तक के शानदार रिटर्न

सरकार की जन निवेश पहल को मिलेगा समर्थन

घर-घर जाकर (डोर-टू-डोर) केवाईसी सेवा, निवेशकों को घर से प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा प्रदान करेगी, जो निवेशकों, खासकर बुजुर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण लाभ है। यह साझेदारी भारत सरकार के जन निवेश पर जोर देने के अनुरूप है, जो आम जनता के लिए वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जुड़ी पहल है।

घर-घर जाकर केवाईसी सेवाओं की सुविधा देकर, भारतीय डाक उन व्यक्तियों के लिए वित्तीय उत्पादों तक आसान पहुंच प्रदान कर रहा है, जिन्हें गतिशीलता संबंधी समस्याओं या वित्तीय संस्थानों तक पहुंच की कमी के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों सहित आबादी का एक बड़ा हिस्सा बढ़ते म्युचुअल फंड बाजार में भाग ले सकता है, जिससे उन्हें जानकारी आधारित निवेश निर्णय लेने और अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में सशक्त बनाया जा सके।

First Published : April 8, 2025 | 7:51 AM IST