facebookmetapixel
सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचाCoal India की ई-नीलामी विदेशियों के लिए खुली, बांग्लादेश-नेपाल कोयला उपभोक्ता लगा सकेंगे सीधी बोलीSUV के दौर में सिडैन की वापसी: 2025 में मारुति डिजायर बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारकैबिनेट सचिव का बड़ा बयान: सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बदवाल करने की कोई योजना नहींब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत‘बुरे पड़ोसियों से रक्षा करने का पूरा अधिकार’, बोले जयशंकर: आतंक फैलाने वाले को पानी मांगने का कोई हक नहींकंपनियों की डॉलर मांग से रुपया ​फिर 90 के पार, आरबीआई की पकड़ ढीलीStock Market: आय सुधार की उम्मीदों से नई ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंदएक्सचेंजों और अन्य बाजार संस्थाओं के लिए बन रहा तकनीकी रोडमैप, निगरानी में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर2025 में अरबपतियों का ठिकाना बनी मुंबई, 7,186 करोड़ रुपये में 51 महलनुमा घर धनकुबेरों ने खरीदे

आगाज पर मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर 88 फीसदी चढ़ा

मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ में 88% की उछाल, मुथूट माइक्रोफिन और सूरज एस्टेट में गिरावट

Last Updated- December 26, 2023 | 10:06 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर मंगलवार को अपने निर्गम मूल्य 55 रुपये के मुकाबले 88 फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 88.90 फीसदी की बढ़त के साथ 103.90 रुपये पर हुई। बाद में यह 98.34 फीसदी बढ़कर 109.09 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 83.96 फीसदी की बढ़त के साथ 101.18 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 98.18 फीसदी की उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 88.27 फीसदी की बढ़त के साथ 103.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 996.08 करोड़ रुपये रहा।

मुथूट माइक्रोफिन का शेयर 9 फीसदी टूटा

मुथूट समूह की सूक्ष्म-वित्त इकाई मुथूट माइक्रोफिन के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत हुई और यह निर्गम मूल्य 291 रुपये के मुकाबले करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ 278 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 8.83 फीसदी गिरकर 265.30 रुपये पर आ गया। अंत में यह 8.52 फीसदी की गिरावट के साथ 266.20 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 फीसदी की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। अंत में यह 8.60 फीसदी की गिरावट के साथ 265.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,538.50 करोड़ रुपये रहा। मुथूट माइक्रोफिन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के आखिरी दिन बुधवार को 11.52 गुना आवेदन मिले थे।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर पहले दिन टूटा

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 360 रुपये के मुकाबले करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 10 फीसदी गिरकर 323.95 रुपये पर आ गया। अंत में यह 7.13 फीसदी की गिरावट के साथ 334.30 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 6.97 फीसदी गिरकर 334.90 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,482.99 करोड़ रुपये रहा। सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बुधवार को 15.65 गुना आवेदन मिले थे।

एसबीआई ने मुथूट फिनकॉर्प के एनसीडी खरीदे

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुथूट फिनकॉर्प की ओर से जारी 200 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) खरीद लिए हैं। मुथूट पप्पचन समूह की प्रमुख कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल है और छमाही आधार पर ब्याज दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने निर्गम की कीमत का खुलासा नहीं किया।

First Published - December 26, 2023 | 9:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट