बाजार

Micropro IPO Listing: IT कंपनी की फीकी एंट्री, निवेशकों को हुआ घाटा

कंपनी का 30.70 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 10, 2023 | 11:29 AM IST

Micropro Software Solutions IPO Listing: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी माइक्रोप्रो सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर एंट्री हुई। NSE SME पर इसकी 80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। यानी कि इस आईपीओ में निवेशक करने वालों को मुनाफे की बजाय घाटया झेलना पड़ा। आईपीओ के तहत 81 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

फीकी एंट्री से निवेशकों को 1.23 फीसदी का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और नीचे गिरे, लुढ़कर कंपनी का शेयर 76 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 6.17 फीसदी घाटे में हैं।

बता दें, खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 36 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

IPO के बारे में

कंपनी का 30.70 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह था। आईपीओ को खुदरा निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 49.08 गुना भरा था और ओवरऑल यह 36.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की बात करें तो इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 37,90,400 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- TBO Tek ने सेबी के समक्ष IPO के लिए किए दस्तावेज दाखिल

Micropro कंपनी के बारे में

इस कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। यह एक आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग देती है। कंपनी की ग्राहकों की बात करें तो भारत के अलावा अमेरिका, सउदी और अफ्रीका में भी इसके करीब 4 हजार ग्राहक हैं।

यह सरकारी कंपनियों को भी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा 5.92 करोड़ रुपये रहा। इस वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीने अप्रैल-मई 2023 में कंपनी को 47.65 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

 

 

 

First Published : November 10, 2023 | 11:29 AM IST