आईपीओ

TBO Tek ने सेबी के समक्ष IPO के लिए किए दस्तावेज दाखिल

डीआरएचपी के अनुसार, आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 15,635,996 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 09, 2023 | 2:51 PM IST

यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष फिर से दस्तावेज दाखिल किए हैं।

आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 15,635,996 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

यह भी पढ़ें : Ramkrishna Forgings IPO: 1000 करोड़ का फंड जुटाने के लिए लॉन्च हुआ QIP, जानें फ्लोर प्राइस समेत अन्य जानकारी

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। हालांकि कंपनी आईपीओ लाई नहीं थी।

First Published : November 9, 2023 | 2:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)