Representative Image
Market Cap: बीते सप्ताह भारत की 8 सबसे मूल्यवान कंपनियों के कुल मार्केट वैल्यू में करीब ₹2,24,630 करोड़ की गिरावट आई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक सबसे अधिक प्रभावित रहीं। यह गिरावट शेयर बाजार में मंदी के संकेत के बीच आई।
बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स पिछले सप्ताह 1,497.2 अंक (1.84%) गिर गया।
टॉप-10 कंपनियों में से, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और LIC का मार्केट वैल्यू कम हुआ, जबकि TCS और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त देखी गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹70,707 करोड़ घटकर ₹18,36,424 करोड़ हो गया।
HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,482 करोड़ घटकर ₹14,60,864 करोड़ पर आ गया।
ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹27,135 करोड़ घटकर ₹9,98,291 करोड़ और भारती एयरटेल का ₹24,947 करोड़ घटकर ₹10,77,213 करोड़ हुआ।
LIC का मार्केट वैल्यू ₹23,655 करोड़ घटकर ₹5,39,048 करोड़ और SBI का ₹12,692 करोड़ घटकर ₹7,40,619 करोड़ पर आ गया।
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप ₹10,471 करोड़ घटकर ₹5,45,490 करोड़ और इंफोसिस का ₹7,540 करोड़ घटकर ₹6,10,464 करोड़ हुआ।
वहीं, TCS का मार्केट कैप ₹11,126 करोड़ बढ़कर ₹11,15,963 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर का ₹7,319 करोड़ बढ़कर ₹6,24,991 करोड़ हो गया।
इस सप्ताह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और LIC की रैंकिंग रही।