Categories: बाजार

सेंसेक्स की अग्रणी फर्मों का एमकैप काफी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:45 AM IST

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और बजाज फाइनैंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपये बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,227.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,479.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,200.35 करोड़ रुपये बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनैंस की 7,560.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,327.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचयूएल का बाजार मूल्यांकन 5,850.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,56,041.95 करोड़ रुपये रहा। उधर, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,968.39 करोड़ रुपये घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 8,249.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,20,091.77 करोड़ रुपए पर आ गया।

First Published : June 13, 2021 | 8:38 PM IST