बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज नकारात्मक हो सकती है बाजार की शुरुआत

सुबह 7:45 बजे, SGX निफ्टी 50 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 18,050 के स्तर पर खुला।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 29, 2022 | 9:01 AM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज गुरुवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत नकारात्मक रहने की संभावना है। सुबह 7:45 बजे, SGX निफ्टी 50 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 18,050 के स्तर पर खुला।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी इक्विटी बाजारों में मंदी की खबरों के बीच गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स, नैस्डेक कंपोजिट और S&P 500 सूचकांकों में 1-1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।

वहीं, आज सुबह एशिया-प्रशांत बाजार में निक्की 225, कोस्पी, टॉपिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

जिंस बाजार में, चीन में Covid-19 मामलों में तेज़ी के बाद, ब्रेंट क्रूड और WTI क्रूड की कीमतें 0.6 प्रतिशत गिरकर 82 डॉलर प्रति बैरल और 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।

घरेलू बाजार में, शीला फोम के स्टॉक्स पर आज सबकी नजर होगी, क्यूंकि कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये में कर्ल-ऑन का अधिग्रहण करने का फैसला किया है।

इसके अलावा, आज भारती एयरटेल के स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे, क्यूंकि टेलीकॉम ऑपरेटर ने 5G रोलआउट को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम नेटवर्क में 27,000-28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

First Published : December 29, 2022 | 9:01 AM IST