Categories: बाजार

लांग पोजिशन से बाजार में बढ़त की संभावना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 PM IST

जैसा कि अनुमान था, वैश्विक दबावों की वजह से  खुलते ही बाजार गिरा लेकिन लंबे समय से बने लोअर लेवल की वजह से बाजार में बाद में सुधार देखा गया।


सेसेंक्स 301 अंकों के सुधार के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंकों के सुधार के साथ 4,414 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक 40 दिनों के अपने औसत कारोबार से ऊपर बंद हुए यह बाजार में बढ़त का संकेत है। 40 दिनों के औसत कारोबार निफ्टी के लिए 4250 अंकों पर सपोर्ट बनाता है जबकि सेसेंक्स के लिए 14,250 अंकों के स्तर पर सपोर्ट बनता दिखाई देता है।

निफ्टी अगस्त फ्यूचर्स का कारोबार 15 से 20 अंकों के डिस्काउंट पर हुआ और यह 20 अंकों के डिस्काउंट के साथ बंद हुआ। यद्यपि अगस्त फ्यूचर्स दिन भर के कारोबार के दौरान 4,252 के न्यूनतम स्तर पर भी पहुंचा। 302.4 लाख शेयरों का कारोबार औसत रूप से 4,358 रुपए पर हुआ। अगस्त फ्यूचर्स ने 19.9 लाख नए शेयर जोडे ज़िससे लाँग पोजिशन की हालत बनती दिखती है। कारोबारियों ने कारोबार के दौरान ओटीएम काल्स देखी और मनी कॉल्स में मनी पुट्स और प्रॉफिट बुकिंग देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 4,500 से 5,100 के स्ट्राइक प्राइस पर काल ऑप्शन कुल वॉल्यूम के 12 फीसदी रहे। ऑप्शन सेगमेंट में मुख्य काल खरीदारी निफ्टी 4,500 और 4,600 के अगस्त कॉल ऑप्शन में देखी गई। 4,500 अगस्त कॉल ऑप्शन ने 12,221 कांट्रेक्ट के नए ओपेन इंट्रेस्ट जोड़े जबकि 4,600 कॉल ने 7,400 नए कॉन्ट्रैक्ट जोडे। ओटीएम कॉल  ऑप्शन के नए सीरिज की भारी खरीदारी दिखाती है कि ऑप्शन खिलाड़ियों को बाजार में आगे भारी सुधार होने की संभावना दिख रही है।

पिछले दो दिनों से विदेशी निवेशकों ने इंडेक्स फ्यूचर्स में लाँग पोजिशन बनाई है जबकि उन्होंने अपनी शार्ट पोजिशन में कमी कर रहे हैं। यह निवेशकों ने तब किया जब निफ्टी ने अपने 15 महीनों के न्यूनतम स्तर 3,790 को छुआ था। यह बाजार के लिए शुभ संकेत है और हम सोमवार को बाजार के खुलते समय बढ़ोतरी देख सकते हैं।

First Published : August 1, 2008 | 10:52 PM IST