facebookmetapixel
रेयर मिनरल सप्लाई चेन पर भारत ने दिया वैश्विक सहयोग का संदेश: अश्विनी वैष्णवदुनिया की जटिल चुनौतियों में BRICS की भूमिका और अहम: विदेश मंत्री जयशंकरTCS में सुधार के साफ संकेत, 2026 को लेकर दिखा भरोसा: कृत्तिवासनStocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे ये शेयर, Ola से लेकर Reliance तक हलचल तेजत्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!

LIC के निवेश वाली NBFC कर्मचारियों को देगी शेयर, कीमत 40 से कम

आज कंपनी के शेयर BSE पर 4.43% टूटकर 38.37 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- February 25, 2025 | 5:47 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

स्मॉलकैप NBFC Paisalo Digital ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ खास करने का ऐलान किया है। LIC जैसी बड़ी कंपनी की हिस्सेदारी वाली इस कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी को तय की है, जिसमें कर्मचारियों को शेयर देने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

BSE SmallCap इंडेक्स का Paisalo Digital महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लिए वित्तीय उत्पाद ऑफर करती है। इस मीटिंग में कर्मचारियों के लिए इक्विटी शेयरों का आवंटन किया जा सकता है, ताकि वे कंपनी के शेयरधारक बन सकें।

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया, “Paisalo Digital Limited की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी की बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें कंपनी के PDL ESPS 2024 के तहत शेयर आवंटन को मंजूरी दी जाएगी।”

Paisalo Digital का प्रदर्शन:

Paisalo Digital का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने तिमाही परिणाम (Q3 FY2025) में ₹62.43 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 11% ज्यादा है। कंपनी ने ₹203.75 करोड़ की बिक्री भी की है।

LIC की Paisalo Digital में हिस्सेदारी:

LIC के पास Paisalo Digital में 1.4% की हिस्सेदारी है, और SBI Life की हिस्सेदारी 9.9% है।

हालांकि, कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 47% की गिरावट देखी, लेकिन 2 सालों में 34% का पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। 5 सालों में तो इस शेयर ने 196% का शानदार रिटर्न दिया है। Paisalo Digital का मार्केट कैप ₹3,605.65 करोड़ है। आज कंपनी के शेयर BSE पर 4.43% टूटकर 38.37 रुपये पर बंद हुए।

First Published - February 25, 2025 | 5:45 PM IST

संबंधित पोस्ट