facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

LIC के निवेश वाली NBFC कर्मचारियों को देगी शेयर, कीमत 40 से कम

आज कंपनी के शेयर BSE पर 4.43% टूटकर 38.37 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- February 25, 2025 | 5:47 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

स्मॉलकैप NBFC Paisalo Digital ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ खास करने का ऐलान किया है। LIC जैसी बड़ी कंपनी की हिस्सेदारी वाली इस कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी को तय की है, जिसमें कर्मचारियों को शेयर देने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

BSE SmallCap इंडेक्स का Paisalo Digital महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लिए वित्तीय उत्पाद ऑफर करती है। इस मीटिंग में कर्मचारियों के लिए इक्विटी शेयरों का आवंटन किया जा सकता है, ताकि वे कंपनी के शेयरधारक बन सकें।

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया, “Paisalo Digital Limited की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी की बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें कंपनी के PDL ESPS 2024 के तहत शेयर आवंटन को मंजूरी दी जाएगी।”

Paisalo Digital का प्रदर्शन:

Paisalo Digital का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने तिमाही परिणाम (Q3 FY2025) में ₹62.43 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 11% ज्यादा है। कंपनी ने ₹203.75 करोड़ की बिक्री भी की है।

LIC की Paisalo Digital में हिस्सेदारी:

LIC के पास Paisalo Digital में 1.4% की हिस्सेदारी है, और SBI Life की हिस्सेदारी 9.9% है।

हालांकि, कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 47% की गिरावट देखी, लेकिन 2 सालों में 34% का पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। 5 सालों में तो इस शेयर ने 196% का शानदार रिटर्न दिया है। Paisalo Digital का मार्केट कैप ₹3,605.65 करोड़ है। आज कंपनी के शेयर BSE पर 4.43% टूटकर 38.37 रुपये पर बंद हुए।

First Published - February 25, 2025 | 5:45 PM IST

संबंधित पोस्ट