Kross IPO Day 2: वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 2.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 3,92,75,140 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 3.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ दो प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। क्रॉस लिमिटेड ने शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Also read: Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड की मजबूत गति जारी, अगस्त में 3% बढ़ा निवेश
जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इसके लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह निर्गम 11 सितंबर को बंद होगा। वर्ष 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबार में सक्रिय कंपनी है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली का निर्माण एवं आपूर्ति करती है।