Categories: बाजार

केएन एग्री आईपीओ को पहले दिन मिली 2.4 गुना बोली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:44 PM IST

केएन एग्री रिसोर्सेस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन मंगलवार को 2.4 गुना आवेदन हासिल हुए। इसके तहत 1.55 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली जबकि 66 लाख शेयरों की पेशकश की गई है। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। यह इश्यू गुरुवार को बंद होगा। कंपनी इसके जरिये करीब 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी का शेयर एनएसई इमर्जिंग प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा, जो एसएमई को अपनी सेवाएं देता है। इस आईपीओ का कीमत दायरा 71 से 75 रुपये प्रति शेयर है। केएन एग्री एकीकृत एग्रो व फूड कंपनी है। उसकी तीन बीज प्रसंस्करण इकाइयां, दो तेल रिफाइनरी व एक आटा मिल मध्य प्रदेश में है। उसके ग्राहकों में अदाणी विल्मर लिमिटेड, करगिल इंडिया, बंज इंडिया और रुचि सोया शामिल है।

First Published : March 15, 2022 | 11:15 PM IST