Categories: बाजार

आज इन स्टॉक्स पर रखें खास नजर : IndusInd Bank, Delhivery, Tracxn, Shoppers Stop, ITC, NLC

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:30 PM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इक्विटी बाजारों के लिए एक गैप डाउन ओपन कार्ड पर है। 

सुबह 7:58 बजे SGX Nifty 145 अंक नीचे 17,358 के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, केनरा बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज जैसी कंपनियां आज जुलाई-सितंबर (Q2FY23) तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

इस बीच आज कुछ स्टॉक्स के खबरों में बने रहने की संभावना है। 

Tracxn Technologies:

कंपनी गुरुवार को शेयर बाजारों में अपनी शुरुआत करेगी। इश्यू प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर होगा।

IndusInd Bank:

बैंक ने बुधवार को जुलाई-सितंबर स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,805.22 करोड़ रुपये कमाए। क्रमिक आधार पर, निजी क्षेत्र के बैंक के शुद्ध लाभ में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Adani group shares:

कंपनी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 2023 से 2027 के बीच यात्री संचालन क्षमता को तीन गुना बढ़ाने के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जिसके बाद यह एक रीजनल हब बन जाएगा। 

NDTV: 

NDTV की 26 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने की तारीख से चूक जाने के बाद, अदाणी समूह ने बुधवार को कहा कि वह प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और सेबी से इस इस ऑफर लेटर के ड्राफ्ट के बारे में टिप्पणी मांगी।

Stocks in F&O ban:

आज  Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements, BHEL, Zee Entertainment के स्टॉक्स बैन पीरियड में रहेंगे।

First Published : October 20, 2022 | 9:20 AM IST