बाजार

ITC के Q3 नतीजों की तारीख तय, क्या इस बार मिलेगा मोटा डिविडेंड?

साल 2026 में अब तक आईटीसी के शेयर करीब 17 प्रतिशत टूट चुके हैं और 10 में से 8 कारोबारी सत्रों में शेयर लाल निशान में बंद हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 16, 2026 | 8:19 AM IST

ITC Q3 Results: वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर आईटीसी लिमिटेड ने तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 15 जनवरी 2026 को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 29 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए अपने बिना ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी देगी। इसके साथ ही अलग-अलग सेगमेंट का प्रदर्शन भी साझा किया जाएगा।

ITC Q3 Results 2026 की तारीख और समय

आईटीसी ने बताया है कि बोर्ड मीटिंग 29 जनवरी 2026 को होगी। पिछली बार कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे शाम करीब 4:30 बजे घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी आईटीसी अपने Q3 नतीजे उसी समय के आसपास जारी कर सकती है।

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ वह 31 मार्च 2026 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार कर सकती है। हालांकि, डिविडेंड को लेकर अंतिम फैसला बोर्ड मीटिंग में ही होगा।

2026 में ITC शेयरों पर दबाव

साल 2026 में अब तक आईटीसी के शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के बाद शेयर में तेज गिरावट आई। 1 फरवरी 2026 से सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर लगने वाली है, जो पहले से मौजूद 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा होगी। नए साल के पहले ही कारोबारी दिन शेयर करीब 10 प्रतिशत तक टूट गया था।

ITC का डिविडेंड इतिहास

आईटीसी अपने शेयरधारकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देती रही है।

  • साल 2025 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया, मई में 7.85 रुपये और फरवरी में 6.50 रुपये।
  • साल 2024 में दो बार डिविडेंड दिया गया, जून में 7.50 रुपये और फरवरी में 6.25 रुपये।

ITC Q2 FY26 का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 5,187 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की आय में 1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 21,256 करोड़ रुपये रही। एफएमसीजी अन्य सेगमेंट में कंपनी ने चुनौतियों के बावजूद 8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की।

ITC शेयर का हाल

बुधवार को बीएसई पर आईटीसी का शेयर 334.75 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से मामूली बढ़त दिखाता है। साल 2026 में अब तक आईटीसी के शेयर करीब 17 प्रतिशत टूट चुके हैं और 10 में से 8 कारोबारी सत्रों में शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। इस गिरावट के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट चुका है।

First Published : January 16, 2026 | 8:03 AM IST