बाजार

Railway PSU का बड़ा ऐलान! निवेशकों को मिलेगा 50% कैश रिवॉर्ड, जानें रिकॉर्ड डेट

IRCON International ने फाइनल डिविडेंड के लिए 11 सितंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित की, भुगतान 1 अक्टूबर को होगा। AGM 18 सितंबर को आयोजित होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 23, 2025 | 10:25 AM IST

रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी और नवरत्न पीएसयू IRCON International Ltd. ने अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट मानी जाएगी।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने मई 2025 में अपने Q4 नतीजों के साथ फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अनुसार, शेयरधारकों को 50% यानी ₹1 प्रति शेयर (₹2 फेस वैल्यू पर) का कैश डिविडेंड दिया जाएगा। यह डिविडेंड कंपनी के वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद ही शेयरधारकों को मिलेगा।

डिविडेंड का भुगतान और AGM

IRCON International ने कहा है कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान 1 अक्टूबर 2025 को योग्य निवेशकों को कर दिया जाएगा। कंपनी की 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 18 सितंबर 2025 को होगी, जिसमें डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी।

पिछला डिविडेंड रिकॉर्ड

बीएसई की जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस साल फरवरी में ₹1.65 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। साल 2024 में IRCON ने दो बार डिविडेंड दिया था- फरवरी में ₹1.80 और सितंबर में ₹1.30। वहीं, साल 2023 में कंपनी ने ₹3 प्रति शेयर, और 2022 में ₹1.35 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

शुक्रवार को IRCON International का शेयर BSE पर ₹171 पर बंद हुआ। इस दौरान स्टॉक 0.62% चढ़ा।

First Published : August 23, 2025 | 10:25 AM IST