facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

BOB समर्थित इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस का IPO सेबी से मंजूर

Last Updated- March 21, 2023 | 9:54 PM IST
IPO

बैंक ऑफ बड़ौदा समर्थित इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई। इस तरह से एक्सचेंज पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एलआईसी के बाद चौथी जीवन बीमा कंपनी की सूचीबद्ध‍ता का रास्ता साफ हो गया।

सूत्रों ने कहा कि पेशकश की समयसारणी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है क्योंकि मसौदा दस्तावेज जमा कराए जाने के बाद बाजार की स्थिति और बीमा क्षेत्र को लेकर सेंटिमेंट में काफी बदलाव हुआ है। इसके अलावा सूचीबद्ध बीमा फर्मों का मूल्यांकन गुणक पिछले कुछ महीनों में 20 से 25 फीसदी घटा है। ऐसे में कंपनी को इस पर फैसला लेना है कि कब वह आईपीओ पेश करेगी।

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में विवरणिका का मसौदा जमा कराया था और पूंजी बाजार नियामक से उसे अंतिम मंजूरी मिल गई।

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी नए शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। इसके अलावा प्रवर्तकों (प्रमोटरों) व अन्य शेयरधारकों की तरफ से 14.12 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी।

नए शेयर जारी होने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को मजबूत बनाने में करेगी ताकि सॉल्वेंस लेवल को सहारा मिले।

कंपनी में 65 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा 8.9 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा, वहीं कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट इं​डिया प्राइवेट लिमिटेड (जिसके पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है) करीब 3.9 करोड़ शेयर बेचेगी।

कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट इं​डिया प्राइवेट लिमिटेड का गठन मॉरीशस के कानून के तहत हुआ है और इसका स्वामित्व वारबर्ग पिनकस एलएलसी की तरफ से प्रबंधित प्राइवेट इक्विटी फंडों के पास है।

एक बयान में कंपनी ने कहा कि वह इश्यू के मर्चेंट बैंकरों के संपर्क में है और 100 करोड़ रुपये के निजी नियोजन, तरजीही आवंटन, राइट्स इश्यू आदि पर विचार कर सकती है। अगर यह नियोजन पूरा हो जाता है तो नए शेयरों का आकार उसके मुताबिक कम कर दिया जाएगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड, बीएनपी पारिबा, बीओबी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजिज लिमिटेड इस पेशकश की रजिस्ट्रार है।

कुल मिलाकर इंडियाफर्स्ट एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली नौंवी बीमा कंपनी होगी। चार जीवन बीमा कंपनी और चार सामान्य बीमा कंपनी – आईसीआईसी​आई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस अब तक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध‍ हो चुकी हैं।

First Published - March 21, 2023 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट