facebookmetapixel
LPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकले

Saraswati Saree Depot IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, जानें स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, बोली के तीसरे दिन सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ को 107.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

Last Updated- August 16, 2024 | 8:50 AM IST
Mamata Machinery IPO

Saraswati Saree Depot IPO allotment date today: सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को आज यानी शुक्रवार, 16 अगस्त को फाइनल रूप दे दिया है।

जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडपर सरस्वती साड़ी आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, बोली के तीसरे दिन सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ को 107.52 गुना सब्सक्राइब किया का चुका है। महिलाओं के परिधान के थोक कारोबार करने वाली कोल्हापुर स्थित कंपनी का आईपीओ अप्लाई करने के लिए 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया था।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ जीएमपी (Saraswati Saree Depot IPO GMP today)

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, सरस्वती साड़ी के आईपीओ का जीएमपी आज +48 रुपये चल रहा है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में सरस्वती साड़ी का शेयर मूल्य 48 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के आधार पर सरस्वती साड़ी की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 208 रुपये प्रति शेयर पर होने का अनुमान है, जो आईपीओ के प्राइस 160 रुपये से 30.00% ज्यादा है।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Saraswati Saree Depot IPO allotment Status)

निवेशक सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Saraswati Saree Depot IPO : BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Saraswati Saree Depot IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Saraswati Saree Depot के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published - August 16, 2024 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट