आईपीओ

Rishabh Instruments IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, एंकर निवेशक से जुटाए 147 करोड़ रुपये

इस आईपीओ के जरिए Rishabh Instruments Limited 75 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 30, 2023 | 12:35 PM IST

Rishabh Instruments IPO : नासिक-बेस्ड ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स (Rishabh Instruments Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 30 अगस्त को खुल गया है। कंपनी का आईपीओ 1 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 75 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही 94.3 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अवेलेबल होंगे।

कंपनी अपने आईपीओ के जरिए प्राइस बैंड के निचले और ऊपरी स्तर पर क्रमश: 469.10 करोड़ रुपये और 490.78 करोड़ रुपये जुटाएगी।

यह भी पढ़ें : Shoora Designs IPO Listing: पहले ही दिन दोगुना मुनाफा, 90% गेन के साथ धमाकेदार एंट्री

Rishabh Instruments IPO का प्राइस बैंड

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 418 रुपये से 441 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 34 इक्विटी शेयर का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 83 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

एंकर निवेशक से जुटाए 147 करोड़ रुपये

ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के आईपीओ ने खुलने से पहले ही 29 अगस्त को एंकर निवेशकों से लगभग 147 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी एंकर निवेशकों को 33,38,656 शेयर अलॉट करेगी।

OFS के तहत बिक्री करने वाले शेयरधारक कौन हैं?

ओएफएस के तहत, आशा नरेंद्र गोलिया (Asha Narendra Goliya) लगभग 15 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि ऋषभ नरेंद्र गोलिया (Rishabh Narendra Goliya) 4 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे और 5.18 लाख शेयर नरेंद्र ऋषभ गोलिया (एचयूएफ) द्वारा बेचे जाएंगे। इस बीच, SACEF होल्डिंग्स II भी 70 लाख इक्विटी शेयरों की बोली लगाएगा।

यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast IPO: पैकेजिंग कंपनी की शानदार शुरुआत, शेयर 13 फीसदी बढ़कर हुए लिस्ट

आईपीओ की संरचना:

आईपीओ का लगभग 50 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

आईपीओ का मकसद

59.50 करोड़ रुपये के नए इश्यू से जुटाए गए रुपये का उपयोग नासिक विनिर्माण सुविधा के विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की लागत के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

क्या काम करती है Rishabh Instruments कंपनी?

कंपनी इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन डिवाइस के डिजाइन, डेवलपिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में शामिल एक इंटीग्रेटेड प्लेयर है। कंपनी मीटरिंग, कंट्रोल और प्रोटेक्शन डिवाइस, पोर्टेबल टेस्ट और मापने के उपकरण और सोलर स्ट्रिंग इनवर्टर का काम करती है।

यह भी पढ़ें : Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य मुख्य डिटेल्स

First Published : August 30, 2023 | 10:14 AM IST