facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

Quadrant Future Tek IPO: ‘कवच’ बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा आईपीओ, ₹290 करोड़ के इश्यू में पैसे लगाएं या नहीं? क्या है एक्सपर्ट की राय

Quadrant Future Tek IPO: ₹290 करोड़ के आईपीओ में निवेशक कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 50 शेयरों के गुणकों में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- January 07, 2025 | 9:40 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative Image

Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का ₹290 करोड़ का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से कंपनी का फ्रेश इश्यू है, जिसमें शेयर की कीमत ₹275-290 के प्राइस बैंड में रखी गई है।

जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वह इससे जुड़ी तमाम जानकारी यहां देख सकते हैं-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO 7 जनवरी 2025 से खुलेगा और 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।

लॉट साइज:

₹290 करोड़ के आईपीओ में निवेशक कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 50 शेयरों के गुणकों में निवेश कर सकते हैं।

एंकर निवेशकों से जुटाए रुपये

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹130.5 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी ने सोमवार, 6 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी।

स्पेशियलिटी केबल और ट्रेन सिस्टम्स बनाने वाली इस कंपनी ने एंकर निवेशकों को ₹290 प्रति शेयर के हिसाब से 45 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए। इन शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

यह भी पढ़ें: Indo Farm Equipment IPO: बाजार में आज डेब्यू करेगा आईपीओ, लिस्टिंग से पहले चेक करें GMP

कब होगा आईपीओ अलॉटमेंट?

Quadrant Future Tek IPO के शेयर का अलॉटमेंट 10 जनवरी 2025 (संभावित तारीख) को हो सकता है।

आईपीओ लिस्टिंग डेट:

Quadrant Future Tek का आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा। शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 14 जनवरी 2025 है।

रिजर्व हिस्सा

इस इश्यू को बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया जा रहा है। इसमें 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को अनुपातिक आवंटन के लिए रखा गया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आवंटित किया जाएगा।

आईपीओ सब्सक्राइब करें या नहीं? जानें ब्रोकरेज की राय

SBI Securities – सब्सक्राइब करें

एसबीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनके अनुसार, कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2024 के लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर 79.0x पी/ई मल्टीपल पर किया गया है।

विशेष केबल और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली के क्षेत्र में भारतीय बाजार में 2024 से 2030 के बीच 9.8% और 12.7% की सालाना वृद्धि (CAGR) का अनुमान है।

कंपनी ने हाल ही में रेलटेल कॉर्पोरेशन के साथ कवच परियोजना के लिए एक समझौता किया है और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से 978.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी प्राप्त किया है। यह कंपनी को एक मजबूत और प्रमुख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) बनाता है।

विश्लेषकों का कहना है कि ये उपलब्धियां कंपनी की बाजार में स्थिति को और मजबूत करेंगी।

क्या करती है कंपनी?
क्वाड्रंट एक अनुसंधान आधारित कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के तहत ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम पर काम कर रही है। यह सिस्टम यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे को बढ़ाने का वादा करता है।

कंपनी के पास केबल बनाने की आधुनिक सुविधा है, जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इराडिएशन सेंटर शामिल है। यहां बनाए गए खास केबल्स रेलवे और डिफेंस (नौसेना) सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं।

कंपनी की इन खासियतों का जिक्र उसके आरएचपी में भी किया गया है, जो उसकी तकनीकी क्षमता और उद्योग में योगदान को दर्शाता है।

First Published - January 7, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट